गाजीपुर में सरकारी जमीन से अवैध मिट्टी खनन, ग्राम प्रधान पर आरोप
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के मुहम्मदाबाद क्षेत्र में सरकारी जमीन से अवैध मिट्टी खनन के आरोप में भांवरकोल ब्लॉक के भदौरा ग्राम प्रधान बिट्टू सिंह कुशवाहा के खिलाफ क्षेत्रीय लेखपाल की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
भांवरकोल के मौजा भदौरा में स्थित आराजी नंबर 278 (ख) रकबा 0.2050 हेक्टेयर भूमि सरकारी अभिलेख में बंजर जमीन के रूप में दर्ज है। आरोप है कि इस जमीन से ग्राम प्रधान बिट्टू सिंह कुशवाहा ने जेसीबी मशीन द्वारा मिट्टी निकालने का काम कराया। भदौरा गांव के ही निवासी विवेक सिंह कुशवाहा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर गाजीपुर पुलिस को टैग कर अवैध खनन की शिकायत की, जिसके बाद पुलिस और प्रशासन ने संज्ञान लिया।
उप जिलाधिकारी मुहम्मदाबाद के निर्देश पर क्षेत्रीय लेखपाल दीपक यादव ने भांवरकोल थाने में तहरीर दी और ग्राम प्रधान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। क्षेत्रीय लेखपाल दीपक यादव ने बताया कि सरकारी भूमि से लगभग 500 वर्ग फीट मिट्टी निकालने का मामला सामने आया, जिसके आधार पर पुलिस ने सार्वजनिक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम 1984 की धारा 3/5 के तहत मामला पंजीकृत कर लिया है और जांच जारी है।
ग्राम प्रधान भदौरा बिट्टू सिंह कुशवाहा का कहना है कि क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा मामला दर्ज कराने की जानकारी उन्हें मिली है। उन्होंने बताया कि अमृत सरोवर योजना के अंतर्गत मिट्टी निकाली गई थी और इसका उपयोग जनहित के विकास कार्यों में किया जा रहा है। ग्राम प्रधान ने कहा कि शिकायतकर्ता विवेक सिंह कुशवाहा द्वारा लगाए गए आरोप निराधार हैं।