गाजीपुर में सड़क दुर्घटना में IIT छात्र की मौत, दो लोग घायल
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के सैदपुर में गुरुवार की भोर में गोरखपुर-वाराणसी हाईवे पर सैदपुर के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें कार चालक की मौत हो गई। हादसे में घायल हुए दो अन्य युवकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सोनभद्र के ओबरा निवासी 24 वर्षीय स्वप्निल पांडे, जो IIT का छात्र था, अपनी दोस्त माही सिंह (19) और राज जायसवाल (24) के साथ कार से बलिया जा रहा था। लगभग सुबह 4 बजे सैदपुर के रामपुरमाझा थाना क्षेत्र के मुस्लिमपुर गांव के पास उनकी कार की एक ट्रक साथ जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में स्वप्निल सहित उसके दोनों दोस्त घायल हो गए। उन्हें तत्काल 108 एंबुलेंस के माध्यम से सैदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। अस्पताल में डॉक्टर ने स्वप्निल को मृत घोषित कर दिया, जबकि माही और राज को गंभीर हालत में जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
स्वप्निल के घायल साथी ने बताया कि हादसा तब हुआ जब कार चला रहे स्वप्निल को अचानक नींद की झपकी आ गई, जिससे नियंत्रण खोने पर कार ट्रक से टकरा गई। स्वप्निल, जो वाराणसी में रहकर 'बेस्ट ट्रेडिंग कम्युनिटी' नामक कोचिंग सेंटर चलाता था, अपने कई शाखाओं के संचालन में व्यस्त था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने ट्रक और कार को जब्त कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।