अंतर्जनपदीय जूडो क्लस्टर ताइक्वांडो प्रतियोगिता में गाजीपुर विजेता
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, आजमगढ़. आजमगढ़ जिले की पुलिस लाइन में वाराणसी जोन की अंतर्जनपदीय जूडो क्लस्टर ताइक्वांडो करते पंचक सिलाट प्रतियोगिता में गाजीपुर की पुरुष विजेता रही।
2 दिन पूर्व आजमगढ़ के एसपी हेमराज मीणा ने इस प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए कहा था कि खेल भावना पुलिस का अभी नहीं हिस्सा है इस तरह की प्रतियोगिताओं से बेहतर खिलाड़ियों का चिन्हांकन किया जाता है। इसके साथी बेहतर खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय गेम में शामिल किया जाता है। खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन से पुलिस कर्मियों का फिटनेस भी बना रहता है।
दूसरे दिन की प्रतियोगिता में गाजीपुर रही विजेता, प्रतियोगिता में कुल 6 जनपदों के कुल 76 (पुरूष-55 व महिला-21) प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया गया है। जनपद आजमगढ़ से 29, जौनपुर से 24, चंदौली व गाजीपुर से आठ-आठ भदोही से पांच तथा जनपद वाराणसी से दो प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया है।
प्रतियोगिता के दुसरे दिन जूडो कलस्टर (महिला/पुरूष) में जनपद आजमगढ़, बुशु में जनपद जौनपुर (पुरूष), ताइक्वांडो (महिला/पुरूष) में जनपद चंदौली व पेंचक सिलाट में जनपद गाजीपुर (पुरूष) विजेता रही। इस प्रतियोगिता का समापन शनिवार की शाम को किया जाएगा। तीसरे दिवस जूडो प्रतियोगिता में 63 व 70 kg महिला वर्ग तथा 66 kg b 73 kg पुरूष वर्ग में (जनपद आजमगढ़ बनाम जनपद जौनपुर) फाइनल प्रतियोगिता होगी।