गाजीपुर एसपी ने शहर की सड़कों पर किया रूट मार्च, ड्रोन उड़ाकर इलाकों का किया निरीक्षण
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर पुलिस कानून व्यवस्था को लेकर पूरी तरह से अलर्ट नजर आ रही है। पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा द्वारा अपराध नियंत्रण, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था के बाबत भारी पुलिस फोर्स के साथ शहर की सड़कों पर रुट मार्च किया गया। इस दौरान ड्रोन उड़ाकर आसपास के क्षेत्र की गतिविधि का निरीक्षण भी किया गया।
एसपी ने बीती रात शहर कोतवाली परिसर से शुरू कर चितनाथ घाट तिराहा, नखास, आलमपट्टी होते हुए एम.ए.एच. इंटर कॉलेज तक भीड़-भाड़ वाले स्थानों/बाजारों में पैदल गस्त/रूट मार्च किया। इस दौरान कई पुलिस अधिकारी और भारी पुलिस फोर्स भी मौजूद रही। एसपी द्वारा रूट मार्च कर आमजन में शांति एवं सुरक्षा की भावना का संचार किया गया एवं संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गए।
इसके बाद एम.ए.एच इंटर कॉलेज के पास पुलिस ने ड्रोन उड़ाकर आसपास की गतिविधियों को चेक किया। एसपी द्वारा ड्रोन कैमरे से क्षेत्र का निरीक्षण किया गया। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी नगर और भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।
मालूम हो कि संभल की घटना के बाद पूरे प्रदेश में पुलिस प्रशासन अलर्ट नजर आ रहा है। वहीं गाजीपुर में पुलिस विभाग द्वारा रूट मार्च पर सुरक्षा बंदोबस्त का जायजा लिया गया। साथ ही आसपास के क्षेत्र की गतिविधियों का भी निरीक्षण किया गया।