Today Breaking News

गाजीपुर ट्रैफिक पुलिस ने 600 वाहनों का काटा चालान, यातायात नियम तोड़ने पर की कार्रवाई

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में यातायात माह के अवसर पर शहर के विभिन्न इलाकों में ट्रैफिक पुलिस द्वारा जागरूकता और चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है, जिससे सड़क पर चलने वाले लोगों में अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिल रहा है। इस अभियान के अंतर्गत ई-रिक्शा और बिना कागज वाले वाहनों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
विभिन्न चौराहों पर चेकिंग के दौरान 600 चालान किए गए हैं, जिससे लगभग 6 लाख रुपए का जुर्माना वसूला गया है। इसके अलावा, कई गाड़ियों से काली फिल्म भी हटाई गई है।
  • चार पहिया वाहनों के चालकों को सीटबेल्ट लगाने की हिदायत दी जा रही है, जबकि बिना हेलमेट बाइक चलाने वालों को चेतावनी दी गई है।
  • नियमों के अनुसार, गाड़ियों पर लगी काली फिल्म को हटाया जा रहा है।
  • बिना कागज के सड़क पर चल रहे तीन पहिया वाहनों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जा रही है।
  • ट्रैफिक पुलिस ने बाइक पर तीन सवारी करने वाले लोगों से भी जुर्माना वसूला और कम उम्र के बच्चों को बाइक चलाने से मना किया गया है।
यातायात प्रभारी मनीष त्रिपाठी ने बताया कि अभियान के तहत यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि यातायात के नियमों का पालन हो।

'