Today Breaking News

गाजीपुर के जिला आबकारी अधिकारी निलंबित, लापरवाही और भ्रष्टाचार का आरोप

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. उत्तर प्रदेश के आबकारी एवं मद्यनिषेध राज्यमंत्री नितिन अग्रवाल के सख्त निर्देश पर गाजीपुर जनपद के जिला आबकारी अधिकारी (डीईओ) देवेन्द्र कुमार जैन को पद से निलंबित कर दिया गया है। जैन पर काम में लापरवाही और गंभीर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं, जिससे विभाग में हड़कंप मच गया है। अब कोई भी अधिकारी या कर्मचारी इस मुद्दे पर कुछ भी बोलने से कतरा रहा है।
सूत्रों के अनुसार, चन्दन कुशवाहा और अभय प्रताप सिंह ने 2022 और 2023 में बार लाइसेंस के लिए आवेदन किया था, लेकिन उनके आवेदन जिला अधिकारी देवेन्द्र कुमार जैन द्वारा जानबूझकर देरी से आबकारी आयुक्त को भेजे गए। जांच में लापरवाही और उदासीनता पाई जाने पर देवेंद्र जैन के खिलाफ सख्त विभागीय कार्रवाई की सिफारिश की गई, जिसके बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया है। साथ ही पूरे मामले की गहन जांच कराने के आदेश भी दिए गए हैं।
जैन के निलंबन के बाद से ही जिला आबकारी कार्यालय में एक अलग ही माहौल है। अधिकारियों से लेकर निरीक्षकों तक में बेचैनी है, और अधिकतर इस मुद्दे पर चुप्पी साधे हुए हैं। जब देवेंद्र जैन से प्रतिक्रिया के लिए संपर्क किया गया, तो उन्होंने कॉल काट दिया। सूत्रों का कहना है कि इस मामले में अन्य निरीक्षकों पर भी गाज गिर सकती है, और शासन ने इसकी आंतरिक जांच के संकेत भी दिए हैं। सूत्रों के अनुसार, सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर ने भी इस प्रकरण में हस्तक्षेप किया था और आबकारी मंत्री से इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की थी।
'