गाजीपुर में 29 लाख के गांजा के साथ 4 गिरफ्तार
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. बाराबंकी जिले के नारकोटिक्स थाना और जनपद नारकोटिक्स टीम ने बीती रात सैदपुर के औड़िहार रेलवे जंक्शन पर एक बड़ी कार्रवाई की। तस्करों को पकड़े जाने के बाद पुलिस ने 29 लाख का गांजा बरामद किया और इस मामले में सैदपुर कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत किया। पुलिस ने गुरुवार को तस्करों को न्यायालय में पेश करने की तैयारी शुरू कर दी है।
नारकोटिक्स विभाग को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ तस्कर औड़िहार रेलवे जंक्शन से गांजे की बड़ी खेप लेकर गुजरने वाले हैं। इसके बाद बाराबंकी पुलिस ने गाजीपुर जनपद की पुलिस टीम को सूचना दी और एक रणनीति तैयार की। टीम ने सादे कपड़ों में रेलवे स्टेशन के आसपास घेराबंदी की। मुखबिर ने कार और उसमें खड़े तस्करों की पहचान करवाई।
सूचना के बाद पुलिस टीम ने स्विफ्ट कार के पास खड़े तस्करों को दबोच लिया। कार से एक कुंतल 16 किलो अवैध गांजा बरामद हुआ, जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत 29 लाख बताई जा रही है। इसके अलावा पुलिस ने कार, चार मोबाइल सेट और एक पल्सर बाइक भी बरामद की है।
पुलिस ने गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ की, तो उनकी पहचान गाजीपुर जिले के फौलादपुर गांव के रामकुमार यादव (53), आजमगढ़ के मेहनाजपुर गांव के अजय यादव (27), सुरेंद्र यादव (35) और सिहुंका अवीरपुर गांव के रोशन यादव (23) के रूप में हुई। सभी आरोपियों को सैदपुर कोतवाली लाया गया, जहां उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। अब पुलिस उन्हें न्यायालय के समक्ष पेश करने की प्रक्रिया में जुटी है।