Today Breaking News

गाजीपुर सिटी रेलवे स्टेशन और शहबाजकुली के बीच बनेंगे चार रेलवे अंडरपास, क्राॅसिंग मुक्त होगा ये रेलखंड

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर सिटी रेलवे स्टेशन व शहबाजकुली के मध्य चार अंडरपास का निर्माण होगा। इसका प्रस्ताव बनाकर आरवीएनएल (रेल विकास निगम लिमिटेड) की ओर से पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल को भेज दिया गया है। प्रस्ताव को मंजूरी मिलने पर इसकी लागत धनराशि तय की जाएगी।
रेलवे ने वर्ष 2025 तक सभी रेलवे क्रॉसिंगों को बंद करने का निर्णय लिया है। इस क्रम में पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल की ओर से छह महीने पहले आरवीएनएल को पत्र भेजा गया था। इसके तहत सिटी रेलवे स्टेशन व शहबाजकुली के मध्य चार अंडरपास के निर्माण को लेकर प्रस्ताव बनाकर भेजा जाए। इसके बाद आरवीएनएल की ओर से रेलवे क्राॅसिंग के गेट नंबर 28, 30, 01, 02 पर अंडरपास निर्माण को लेकर सर्वे का कार्य किया गया। चारों रेलवे क्राॅसिंगों का सर्वे करके प्रस्ताव आरवीएनएल की ओर से पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल को भेज दिया गया है। अब रेलवे प्रशासन स्तर से प्रस्ताव की मंजूरी का इंतजार है।
मंजूरी मिलते ही प्रत्येक अंडरपास के निर्माण पर खर्च होने वाली धनराशि का आंकलन किया जाएगा। सिटी रेलवे स्टेशन व शहबाजकुली स्टेशन के मध्य अंडरपास का निर्माण होने से सड़क मार्ग से यात्रा करने वाले लोगों को निर्बाध सफर करने में सहूलियत मिलेगी। उनको ट्रेन आने के समय बंद हुईं रेलवे क्राॅसिंगों के खुलने का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। आरवीएनएल के परियोजना निदेशक पीके सिंह ने बताया कि सिटी रेलवे स्टेशन से शहबाजकुली के मध्य चार अंडरपास के निर्माण को लेकर प्रस्ताव भेजा गया है। प्रस्ताव को मंजूरी मिलने खर्च होने वाली धनराशि का आंकलन किया जाएगा।
रेलवे प्रशासन की ओर से तय किया गया है कि वर्ष 2025 के तहत वाराणसी-छपरा रेलखंड पर स्थित रेलवे क्रासिंगों को बंद कर दिया जाए। इसके लिए अंडरपास व आरओबी निर्माण की योजना बनाई गई है। यही कारण है कि चरणबद्ध तरीके से अंडरपास व आरओबी निर्माण प्रक्रिया की कवायद चल रही है।
गाजीपुर सिटी रेलवे स्टेशन-बलिया रेलखंड पर प्रतिदिन 80 ट्रेनों का संचालन होता है। इनमें एक्सप्रेस, पैसेंजर व मालगाड़ी शामिल हैं। जब ट्रेनें रेलवे ट्रैक से गुजरती हैं तो हर एक रेलवे क्राॅसिंग एक से दो मिनट के लिए बंद हो जाती हैं। इससे सड़क मार्ग से यात्रा करने वाले लोगों को रेलवे क्राॅसिंग खुलने का इंतजार करना पड़ता है।
'