Today Breaking News

कोहरे से छपरा और दुर्ग-छपरा एक्सप्रेस समेत चार ट्रेनें रद

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. कोहरे को देखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन वाराणसी मंडल की ओर से चार ट्रेनों का विभिन्न तिथियों में निरस्तीकरण किया गया है। इनमें अप व डाउन में छपरा एक्सप्रेस व दुर्ग-छपरा एक्सप्रेस शामिल है। निरस्तीकरण की तिथियों के अलावा अन्य तिथियों में इन ट्रेनों का संचालन पूर्ववत किया जाएगा।
लखनऊ जंक्शन से प्रतिदिन चलने वाली 15054 लखनऊ जंक्शन-छपरा एक्सप्रेस 01, 03, 04, 07, 08 10, 11, 14, 15, 17, 18, 21, 22, 24, 25, 28, 29, 31 दिसंबर को निरस्त रहेगी। अगले वर्ष 2025 में 01, 04, 05, 07, 08, 11, 12, 14, 15, 18, 19, 21, 22, 25, 26, 28, 29 जनवरी तथा 01, 02, 04, 05, 08, 09, 11, 12, 15, 16, 18, 19, 22, 23, 25, 26 फरवरी को ट्रेन संचालित नहीं होगी। 

छपरा से प्रतिदिन चलने वाली 15053 छपरा-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस 02, 04, 05, 08, 09, 11, 12, 15, 16, 18, 19, 22, 23, 25, 26, 29, 30 दिसंबर को निरस्त रहेगी। अगले वर्ष 2025 में 01, 02, 05, 06, 08, 09, 12, 13, 15, 16, 19, 20, 22, 23, 26, 27 29, 30 जनवरी, 02, 03, 05, 06, 09, 10, 12, 13, 16, 17, 19, 20, 23, 24, 26 एवं 27 फरवरी को भी ट्रेन संचालित नहीं होगी। 

छपरा से प्रतिदिन चलने वाली 15159 छपरा-दुर्ग एक्सप्रेस 02, 04, 07, 09, 11, 14, 16, 18, 21, 23, 25, 28, 30 दिसंबर को निरस्त रहेगी। इसी तरह अगले वर्ष 2025 में 01, 04, 06, 08, 11, 13, 15, 18, 20, 22, 25, 27, 29 जनवरी, 01, 03, 05, 08, 10, 12, 15, 17, 19, 22, 24 एवं 26 मार्च को ट्रेन का संचालन नहीं किया जाएगा।

दुर्ग से प्रतिदिन चलने वाली 15160 दुर्ग-छपरा एक्सप्रेस 03, 05, 08, 10, 12, 15, 17, 19, 22, 24, 26, 29, 31 दिसंबर को निरस्त रहेगी। अगले वर्ष 2025 में 02, 05, 07, 09, 12, 14, 16, 19, 21, 23, 25, 28, 30 जनवरी, 02, 04, 06, 11, 13, 16, 18, 20, 23, 25 एवं 27 मार्च को ट्रेन संचालित नहीं की जाएगी। यह जानकारी पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार की ओर से दी गई।
'