Today Breaking News

गाजीपुर में 20 बिजली चोरों पर FIR, 13 लाख वसूले; 24 टीमों ने चलाया चेकिंग अभियान

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में बिजली विभाग ने आज ताबड़तोड़ चेकिंग अभियान चलाकर बिजली चोरों पर शिकंजा कसा। एक्सईएन आशीष कुमार के नेतृत्व में 24 टीमों ने शहर के कई प्रमुख इलाकों जैसे गोलाघाट, झुन्नू लाल चौराहा, ददरी घाट, नियाजी और मियांपुरा में बिजली चेकिंग की। इस अभियान में 3 एसडीओ, 7 जेई और 49 फीडर मैनेजर भी शामिल रहे, जिससे पूरे शहर में बिजली चोरों में हड़कंप मच गया।
चेकिंग के दौरान 20 उपभोक्ता बाईपास कर बिजली चोरी करते पकड़े गए, जिनके खिलाफ तुरंत FIR दर्ज की गई। इसके साथ ही, करीब 55 घरों की बिजली काट दी गई, जो अपने बिल का भुगतान नहीं कर रहे थे। बिजली विभाग ने चेकिंग के दौरान करीब 13 लाख रुपये के बकाये की वसूली भी की।

एक्सईएन आशीष कुमार ने बताया कि इस व्यापक अभियान में जिले की विजिलेंस टीम भी शामिल थी। उन्होंने बताया कि आगे भी ऐसे अभियान चलाए जाएंगे ताकि बिजली चोरी पर लगाम लगाई जा सके। जो उपभोक्ता बिजली चोरी में पकड़े जा रहे हैं, उनकी बिजली तुरंत काटी जा रही है। उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही भी की जा रही है।

आशीष कुमार ने आगे बताया कि बड़े बकायेदारों की पहचान की जा रही है। अगर उन्होंने जल्द ही अपने बकाये का भुगतान नहीं किया तो उनके नाम और फोटो चौराहों पर सार्वजनिक कर नेम-शेम अभियान चलाया जाएगा।
'