Today Breaking News

गाजीपुर में विद्युत उपकेंद्र पर ट्रॉली में धमाका, कई गांव की बिजली आपूर्ति बाधित

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. सेवराई के स्थानीय गांव स्थित विद्युत उपकेंद्र में दोपहर एक बड़ी घटना घटी, जब एक ट्रॉली में तेज धमाके के साथ आग लग गई। हादसे के वक्त विद्युत उपकेंद्र में तैनात कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई, लेकिन उन्होंने तत्परता दिखाते हुए आग पर काबू पा लिया। घटना के दौरान कर्मचारियों ने अपनी जान बचाने के लिए उपकेंद्र से बाहर भागकर सुरक्षित स्थान पर शरण ली।

यह हादसा करीब 1:30 बजे के आसपास उस समय हुआ, जब देवल फीडर से बिजली आपूर्ति की जा रही ट्रॉली में अचानक धमाका हुआ और उसमें आग लग गई। हादसे के बाद कर्मचारियों ने पावर सप्लाई को तुरंत बंद कर दिया और बालू व पानी फेंककर आग पर काबू पाया। इस घटना के कारण विद्युत उपकेंद्र से जुड़े 16 गांवों की बिजली आपूर्ति प्रभावित हो गई, जिससे करीब 3000 घरों में अंधेरा छा गया।

बिजली आपूर्ति में इस व्यवधान के कारण छठ महापर्व के मौके पर महिलाओं को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ा, क्योंकि इस पर्व के दौरान कई परिवारों में तैयारियां चल रही थीं और बिजली की आवश्यकता थी। विद्युत उपकेंद्र के अवर अभियंता शशिकांत पटेल ने बताया कि मरम्मत कार्य तेजी से चल रहा है। उन्होंने कहा कि गाजीपुर से तकनीकी कर्मचारियों को बुलाया गया है और जल्द ही आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी। इस समय चितर का डेरा और मिश्रवलिया बक्सडा गांव की आपूर्ति बहाल करने का कार्य प्राथमिकता पर चल रहा है।
'