Today Breaking News

गाजीपुर में 17 दिनों तक सुबह 9 बजे से शाम 3 बजे तक बाधित रहेगी विद्युत आपूर्ति

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के जमानियां में विद्युत विभाग ने मानसून के बाद एक बार फिर से विद्युत लाइन के मेंटेनेंस कराने का निर्णय लिया है। इस मेंटेनेंस के तहत 132 केवीए ट्रांसमिशन उपकेंद्र जमानियां से ढढनी और ताडीघाट विद्युत उपकेन्द्र को जोड़ने वाली 33 हजार मेन लाइन का काम 14 नवम्बर से 30 नवम्बर तक चलेगा।
विद्युत विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस मेंटेनेंस के कारण ढढनी और ताडीघाट विद्युत उपकेंद्र के अंतर्गत आने वाले 52 गांवों में विद्युत आपूर्ति में बाधा आएगी। हर रोज सुबह 9 बजे से शाम 3 बजे तक छह घंटे की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह कार्य 30 नवम्बर तक जारी रहेगा, जिसके बाद विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से बहाल हो जाएगी।

इस कार्य के तहत हाईटेंशन तार, विद्युत पोल, इंसूलेटर, डिस्क और आर्म्स की मरम्मत की जाएगी। साथ ही नए उपकरण भी लगाए जाएंगे। इस कार्य का मुख्य उद्देश्य बार-बार होने वाले फाल्टों को ठीक करना है, ताकि उपभोक्ताओं को निर्बाध और गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति मिल सके।

यह मेंटेनेंस कार्य 17 दिनों तक चलेगा, और इस दौरान कुल 102 घंटे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। इस कारण से किसानों, विद्यार्थियों, सरकारी और निजी कार्यालयों, तथा छोटे-बड़े उद्योगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। विशेष रूप से दिन के समय विद्युत आपूर्ति बाधित होने से शिक्षा, उद्योग और घरेलू कार्यों में व्यवधान उत्पन्न होगा।

उपखंड अधिकारी प्रवीन मौर्या ने बताया कि इस मेंटेनेंस कार्य का उद्देश्य उपभोक्ताओं को बेहतर विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करना है। उन्होंने बताया कि यह काम शासन की मंशा के अनुरूप किया जा रहा है, ताकि भविष्य में आपूर्ति में कोई समस्या न आए। विद्युत विभाग ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे इस अवधि के दौरान आवश्यक उपाय करें और किसी प्रकार की असुविधा के लिए विभाग से सहयोग करे.
'