Today Breaking News

गाजीपुर में बिजली विभाग ने काटे 70 कनेक्शन, 10 मीटर रीडर बर्खास्त

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में बिजली विभाग बिजली चोरों और बकायेदारों के खिलाफ मेगा अभियान चला रहा है। इसी क्रम में बड़े बकायदारों से वसूली को लेकर बिजली विभाग ने विशेष अभियान शुरू किया है। बिजली विभाग के इस अभियान को लेकर बड़े बकायेदारों और बिजली चोरों में हड़कम्प मचा है।
विद्युत वितरण खण्ड गाजीपुर नगर के अधिशाषी अभियंता आशीष कुमार ने बताया कि आज गाजीपुर शहर, मोहम्मदाबाद एवं करीमुद्दीनपुर क्षेत्र में बकाया वसूली अभियान चलाया गया, जिसमें 6 लाख रुपए की वसूली हुई 27 लाख रुपए के बकाये वाले 70 कनेक्शन काट दिए गए।

उन्होंने बताया कि आगे भी इस तरह की चेकिंग चलती रहेगी। बताया कि 10 हजार रुपए से अधिक बकायेदारों एवं बिजली चोरी कर रहे उपभोक्ताओं की बिजली तत्काल काटकर उनको अवगत कराया जाता है और उनके खिलाफ बिजली चोरी का मामला दर्ज कराया जाता है।

इसके अतिरिक्त बड़े स्तर पर उपभोक्ताओं के बिल भी ठीक किए जा रहे हैं। नवम्बर में लगभग 2000 उपभोक्ताओं के बिल ठीक किए गए हैं एवं गलत बिल बनाने वाले 10 मीटर रीडरों को बर्खास्त किया गया है। सभी उपभोक्ताओं को सही बिल एवं समय पर बिल देने हेतु दृढ़संकल्पित होकर प्रयास किए जा रहे हैं।
'