गाजीपुर में बिजली विभाग ने 63 कनेक्शन काटे, 3 लाख 70 हज़ार का बकाया वसूला
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के दिलदारनगर में विद्युत विभाग ने एक बड़ा चेकिंग अभियान चलाया, जिसका उद्देश्य विद्युत चोरी और बकाएदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करना था। इस अभियान को उपखंड अधिकारी कमलेश प्रजापति के नेतृत्व में चलाया गया, जो कि नगर पंचायत फतेहपुर, दिलदारनगर बाजार, वायरलेस मोड, बालेश्वर कटरा, सरईंला चट्टी, और हुसैनाबाद जैसे क्षेत्रों में व्यापक रूप से हुआ।
चेकिंग के दौरान 6 उपभोक्ताओं के खिलाफ विद्युत चोरी के मामले दर्ज किए गए और 28 लाख रुपये के बकाए पर 3 लाख 70 हजार रुपये की वसूली की गई। इसके अलावा, 63 कनेक्शन काटे गए, 8 उपभोक्ताओं का टैरिफ बदला गया, और 38 कंज्यूमर के लोड को बढ़ाया गया। विभाग की यह कार्रवाई देखकर क्षेत्र में अफरातफरी मच गई और लोग अपने अवैध कटिया कनेक्शनों को हटाने में जुट गए।
इस अभियान के दौरान विभागीय टीम ने विद्युत मीटर और बिलों की भी जांच की। उपखंड अधिकारी कमलेश प्रजापति ने उपभोक्ताओं को चेतावनी दी कि यदि समय पर बकाया बिल जमा नहीं किया गया तो उनके कनेक्शन काटे जाएंगे और जुर्माना व मुकदमे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि विद्युत चोरी और मीटरों से छेड़छाड़ किसी भी हाल में सहन नहीं की जाएगी और ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।
कमलेश प्रजापति ने उपभोक्ताओं से अपील की कि वे समय से अपना बकाया बिल जमा करें और बिजली की बचत करें ताकि देशहित में बिजली संकट को हल करने में मदद मिल सके। उन्होंने बताया कि विभाग पहले से ही लाइन लॉस से जूझ रहा है और यह अभियान महकमे को होने वाली हानि को कम करने के लिए बेहद आवश्यक है। इस चेकिंग अभियान में तीन उपखंड अधिकारी, आठ अवर अभियंता और 125 संविदा कर्मचारी शामिल थे।