गाजीपुर में तारीघाट ब्रांच लाइन पर चलने वाली डीटी पैसेंजर ट्रेन का इंजन फेल, मेमू ट्रेन भी रुकी
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के दिलदारनगर-तारीघाट ब्रांच लाइन पर चलने वाली डीटी पैसेंजर ट्रेन का इंजन रविवार को डीडीयू स्टेशन पर फेल हो गया। इस कारण ट्रेन करीब चार घंटे तक लेट रही और अंततः मरम्मत के बाद दोपहर 1:20 बजे तारीघाट स्टेशन पहुंची।
डीटी पैसेंजर ट्रेन के इंजन के फेल होने के कारण सुबह निर्धारित समय पर ट्रेन का संचालन नहीं हो सका। ट्रेन के चार घंटे देरी से पहुंचने से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। इस दौरान विभिन्न स्थानों के लिए ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्री परेशान हो गए, लेकिन किसी भी अधिकारी द्वारा उन्हें ट्रेन की देरी के कारण के बारे में कोई जानकारी नहीं दी जा रही थी।
डीटी पैसेंजर ट्रेन के लेट होने के कारण जौनपुर से गाजीपुर सिटी होते हुए दिलदारनगर जंक्शन तक जाने वाली मेमू ट्रेन भी तारीघाट स्टेशन पर लगभग एक घंटे तक खड़ी रही। जैसे ही डीटी पैसेंजर ट्रेन ने तारीघाट स्टेशन पहुंचा, मेमू ट्रेन दिलदारनगर जंक्शन के लिए रवाना हो पाई।
इस दौरान जब यात्री ट्रेन की लोकेशन ऑनलाइन ट्रेस करने की कोशिश कर रहे थे, तो उन्हें सही जानकारी नहीं मिल रही थी। पूछताछ काउंटर पर जानकारी लेने का प्रयास किया गया, लेकिन सही जानकारी प्राप्त नहीं हो रही थी, जिससे यात्री और भी अधिक परेशान हो गए।
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, डीडीयू से हर रोज सुबह 6:15 बजे पैसेंजर ट्रेन दिलदारनगर के लिए रवाना होती है और 8:15 बजे दिलदारनगर पहुंचने के बाद 9:05 बजे तारीघाट स्टेशन पर पहुंचने का समय निर्धारित है। लेकिन इंजन अचानक फेल हो गया, जिसके कारण ट्रेन करीब चार घंटे बाद तारीघाट स्टेशन पहुंची।
इस ब्रांच लाइन पर पैसेंजर ट्रेन तीन बार अप-डाउन करती है और आए दिन इस ट्रेन के असमय संचालित होने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस घटना पर स्टेशन प्रबंधक जीपी सिंह ने बताया कि ट्रेन का इंजन डीडीयू पर अचानक फेल हो गया था, जिससे ट्रेन को मरम्मत के लिए रोका गया था। मरम्मत के बाद ट्रेन चार घंटे की देरी से तारीघाट स्टेशन पहुंची।