Today Breaking News

गाजीपुर डीएम ने दो कानूनगो का रोका वेतन, काम में लापरवाही पर कार्रवाई

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में जन समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए आज तहसील कासिमाबाद में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में हुआ। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डॉ. ईराज राजा भी उपस्थित रहे। इस समाधान दिवस में कुल 109 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 9 का मौके पर निस्तारण किया गया। जिले की सात तहसीलों में कुल 365 शिकायतें आईं, जिनमें से 30 शिकायतों का मौके पर समाधान किया गया।
सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी ने कुछ शिकायतों पर सख्त कदम उठाते हुए कमलाकान्त तिवारी और हनुमान वर्मा, कानूनगो कासिमाबाद को लापरवाही का दोषी पाया। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों के वेतन को रोकने का निर्देश दिया। इसके अलावा उन्होंने आईजीआरएस पोर्टल पर लंबित शिकायतों का शत-प्रतिशत निस्तारण तीन दिनों के भीतर करने का आदेश दिया।

तहसील जखनिया में उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में 55 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 5 का मौके पर समाधान किया गया। तहसील जमानिया में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में 42 शिकायतें आईं, जिनमें से 4 का निस्तारण किया गया। सदर तहसील में 39 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 1 का निस्तारण किया गया। तहसील मुहम्मदाबाद में 75 शिकायतें आईं, जिनमें से 4 का मौके पर समाधान हुआ। तहसील सेवराई में 18 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 2 का निस्तारण किया गया और तहसील सैदपुर में 27 शिकायतें आईं, जिनमें से 5 का निस्तारण किया गया।

सम्पूर्ण समाधान दिवस में मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य, मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला विकास अधिकारी सुभाष चंद्र सरोज, परियोजना निदेशक राजेश यादव, वन विभाग, सामाजिक वानिकी, उप जिलाधिकारी कासिमाबाद, तहसीलदार कासिमाबाद, क्षेत्राधिकारी कासिमाबाद सहित जिले के समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। इस समाधान दिवस के दौरान अधिकारियों ने लोगों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और समाधान के लिए प्रयास किए, लेकिन अब देखना यह होगा कि कितनी शिकायतों का निस्तारण समय रहते होता है।
'