गाजीपुर में 452 करोड़ के बकाएदार, 41 हजार उपभोक्ताओ ने कभी जमा नहीं किया बिजली बिल
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में बिजली बिल न चुकाने वाले उपभोक्ताओं की अब खैर नहीं। विद्युत वितरण खंड गाजीपुर नगर ने 4 से 15 नवंबर तक बकायेदारों के खिलाफ कड़ा अभियान छेड़ने की घोषणा की है। अधिशासी अभियंता आशीष कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले माह में बड़े बकायेदारों को चिन्हित किया गया है, जिनसे बिल वसूली के लिए अब सख्त कदम उठाए जा रहे हैं।
गाजीपुर नगर क्षेत्र में 5 किलोवाट से अधिक लोड वाले 10 हजार रुपए से अधिक के बकायेदारों की संख्या 426 है, जिनपर 24 करोड़ रुपए से अधिक का बकाया है। विभाग ने स्पष्ट कर दिया है कि इन उपभोक्ताओं को कोई छूट नहीं दी जाएगी।
महीने के अंत तक सभी बकायेदारों का बिल जमा करवाया जाएगा, और यदि ऐसा नहीं हुआ, तो बिजली का कनेक्शन काट दिया जाएगा। वाणिज्यिक और औद्योगिक श्रेणी के 2635 उपभोक्ताओं पर कुल 93 करोड़ रुपए का बकाया है, जिनसे वसूली की कार्यवाही तेज कर दी गई है।
शहर में 41 हजार से ज्यादा ऐसे उपभोक्ता हैं जिन्होंने कनेक्शन लेने के बाद से अब तक बिल नहीं चुकाया है, इन पर 452 करोड़ रुपए का बकाया है। इसके अलावा, 3 महीने से अधिक समय से बकाया जमा न करने वाले 26 हजार उपभोक्ताओं पर 104 करोड़ का बकाया है। विभाग ने इस बार स्पष्ट कर दिया है कि बिना बकाया चुकाए कनेक्शन जोड़ने वालों पर धारा 138 बी के तहत मुकदमा दर्ज किया जाएगा और सख्त वसूली की जाएगी।
बिजली विभाग ने अक्टूबर माह में गलत बिलिंग के चलते 10 मीटर रीडरों को बर्खास्त किया है, और साथ ही 13 संविदा कर्मियों को बकाया वसूली में लापरवाही बरतने पर हटाया गया है। नवंबर माह में भी सख्त निर्देश दिए गए हैं कि अगर कोई भी मीटर रीडर गलत बिल बनाता है, तो बिलिंग एजेंसी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।
अधिशाषी अभियंता ने यह भी कहा है कि अगर मीटर रीडरों द्वारा पूर्व में बनाए गए गलत बिल सही नहीं किए गए तो संबंधित अधिकारी और कर्मचारियों पर भी कठोर कार्यवाही की जाएगी। इस तरह के सख्त कदमों के चलते गाजीपुर में बिजली बिल भुगतान को लेकर हलचल तेज हो गई है। बकायेदारों के लिए यह संदेश है कि इस बार लापरवाही भारी पड़ सकती है।