Today Breaking News

गाजीपुर में खाद और बीज के लिए 5671 किसानों पर 10 करोड़ 44 लाख रुपए बकाया, वसूली की तैयारी

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर की सहकारी समितियों द्वारा खाद और बीज के लिए 5671 किसानों को करीब 10 करोड़ 44 लाख का कर्ज दिया गया है। जिसे किसान अभी तक जमा नही कर पाए हैं। इसको लेकर सहकारिता विभाग ने नोटिस भी जारी किया है। अब विभाग किसानों से 5% संग्रह शुल्क के साथ वसूली की तैयारी में है। उधर किसान कर्ज माफी योजना की राह देख रहे हैं।
एआर कोऑपरेटिव अंशुल कुमार ने बताया कि खेत की जोत व फसल के आधार पर किसानों के लिए कर्ज स्वीकृत किया जाता है। विभाग की तरफ से 156 समितियों के माध्यम से 5671 किसानों को चिन्हित किया गया है। जिनके ऊपर सहकारी समितियों का करोड़ों रुपये बकाया है। बताया कि इस बकाया के लिए किसानों से कई बार संपर्क किया गया लेकिन किसान अपने कर्ज को जमा करने में कोई दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं।

उन्होंने बताया कि नोटिस जारी हो जाने के बाद से ब्याज अनुदान मिलने वाली सुविधा को भी समाप्त कर दिया जाएगा। खरीफ और रबी सीजन 2023-24 में सहकारिता विभाग की तरफ से हजारों किसानों को कर्ज दिया गया। जिसमें से बहुत सारे किसानों ने अपना कर्ज चुकता भी कर दिया लेकिन अभी भी जनपद के 5671 किसानो के ऊपर सहकारी समितियों का 10 करोड़ 44 लाख रुपए बकाया है। वहीं विभाग ने कर्ज न जमा करने वाले सभी किसानों के खिलाफ 95 क के तहत नोटिस जारी करते हुए 5% शुल्क वसूली करने का प्लान बना रहा है।
'