Today Breaking News

गाजीपुर में ईंट भट्ठा संचालक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला, हालत गंभीर

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. रविवार शाम बाइक सवार दो नकाबपोश हमलावरों ने एक ईट भट्ठा संचालक पर पीछे से धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।। गंभीर स्थिति में उसका इलाज वाराणसी स्थित निजी चिकित्सालय में चल रहा है। वहीं क्षेत्र में भट्ठा मालिक को गोली मारे जाने की चर्चा है।

बता दे कि सैदपुर के खानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ईशोपुर गांव निवासी राजेंद्र यादव (60) रविवार की शाम को गोरखपुर वाराणसी हाईवे के बगल में रामपुर गांव स्थित अपने ईट भठ्ठे से वापस घर लौट रहे थे। तभी पीछे से एक बाइक पर सवार दो अज्ञात हमलावरों ने उनके सर पर किसी भारी धारदार हथियार से जोरदार हमला कर दिया। जिससे वह घायल होकर, अपनी बाइक सहित गिर पड़े। आसपास के लोगों ने गंभीर अवस्था में तत्काल उन्हें वाराणसी स्थित निजी चिकित्सालय पहुंचाया। जहां उनका इलाज गंभीर स्थिति में जारी है।

घटना को लेकर क्षेत्र में भट्ठा संचालक को गोली मारे जाने की चर्चा है। इसके संबंध में खानपुर थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार का कहना है कि गोली मारे जाने की चर्चा मात्र अफवाह है। प्रथम दृष्ट्या सर के पीछे से किसी भारी धारदार हथियार से मारे जाने की संभावना है। पुलिस सभी पहलुओं पर गंभीरता से जांच कर रही है। हम जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लेंगे। पुलिस टीम की जांच जारी है।
'