Today Breaking News

असुविधा के लिए खेद है! छठ पूजा को लेकर बदला रहेगा रूट, आने-जाने वाले करें इन रास्तों का इस्तेमाल

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में डाला छठ पर्व को लेकर ग़ाज़ीपुर के बाजारों में श्रद्धालुओं की भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है। इस बीच, पुलिस विभाग ने यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए शहरी क्षेत्र में रूट डायवर्जन स्कीम लागू कर दी है। यह स्कीम 07 नवम्बर को अपराह्न 02:00 बजे से 08 नवम्बर को प्रातः 10:00 बजे तक प्रभावी रहेगी। इस योजना का उद्देश्य श्रद्धालुओं और आम जनता को यातायात संबंधी परेशानियों से बचाना है।
रूट डायवर्जन योजना के तहत प्रतिबंधित मार्ग
सैनिक चौराहा से शहर के अंदर बाइक और श्रद्धालुओं के वाहन के अलावा किसी भी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
पी0जी0 कालेज तिराहा से भी शहर के अंदर बाइक और श्रद्धालुओं के वाहन के अलावा किसी भी प्रकार के वाहनों का प्रवेश नहीं होगा।
बद्रीचंद पोखरा और आलमपट्टी चौराहा से भी यही व्यवस्था लागू की गई है।
जमानिया तिराहा से भी बाइक और श्रद्धालुओं के वाहनों के अलावा अन्य वाहनों का प्रवेश रोक दिया गया है।

अस्थाई पार्किंग की व्यवस्था
राजेन्द्र प्रसाद मुर्खजी तिराहा (बैरियर), स्वामी सहजानन्द पी0जी0 कालेज मैदान में पार्किंग की व्यवस्था की गई है।
सिकन्दरपुर घाट के लिए शास्त्रीनगर तिराहा, सी0आई0एस0एफ0 मैदान, साई मंदिर घाट के लिए हवालात न्यायालय तिराहा और सी0आई0एस0एफ0 मैदान में पार्किंग की व्यवस्था की गई है।
आफिम फैक्ट्री (बैरियर) और प्रधान डाकघर मैदान पर भी पार्किंग की व्यवस्था की गई है।
ददरीघाट और साई मंदिर घाट के लिए नई सड़क ददरी घाट तिराहा पर पार्किंग का इंतजाम किया गया है।
महुआबाग मंदिर और माहिला पी0जी0 कालेज मैदान में भी पार्किंग की व्यवस्था की गई है।
चितनाथ घाट के लिए चितनाथ तिराहा (बैरियर) और डी0ए0वी0 इन्टर कालेज मैदान में पार्किंग की व्यवस्था की गई है।
स्टीमर घाट के लिए स्टीमर घाट तिराहा (बैरियर) और टाउन हाल मैदान में पार्किंग की व्यवस्था की गई है।

सभी प्रमुख चौराहों और भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर ट्रैफिक पुलिस और अन्य पुलिस बल की तैनाती रहेगी। पुलिस प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही अपने वाहन पार्क करें और यातायात नियमों का पालन करें।
'