गाजीपुर में बच्छलपुर-रामपुर गंगा तट पर पीपा पुल के निर्माण का कार्य शुरू
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के मुहम्मदाबाद क्षेत्र के बच्छलपुर-रामपुर गंगा तट पर पीपा पुल के निर्माण का काम रविवार से शुरू हो गया है। पुल बनने से इलाके के लोगों को आवागमन में बड़ी सहूलियत मिल सकेगी। फिलहाल, गंगा पार जाने के लिए लोगों को करीब 40 किलोमीटर का लंबा रास्ता तय करना पड़ता है।
गंगा के उस पार स्थित सेवराई और जमानिया तहसील के गांवों के साथ-साथ सीमावर्ती बिहार के गांवों तक आवागमन के लिए यह पुल लोगों के लिए महत्वपूर्ण है। करीब दो दशक पहले, तत्कालीन लोक निर्माण मंत्री कुसुम राय के प्रयासों से बच्छलपुर-रामपुर गंगा तट पर पीपा पुल का निर्माण कराया गया था। हर साल 15 अक्टूबर से यह पुल आवागमन के लिए खोल दिया जाता है और 15 जून से बरसात में हटा दिया जाता है।
इस बार नवंबर के शुरुआती दिनों में ही एप्रोच मार्ग का निर्माण शुरू कर दिया गया है। लोक निर्माण विभाग के अनुसार, अगर कार्य में गति बनी रही तो इस महीने के अंत तक पुल चालू हो सकता है।
गंगा का जलस्तर तेजी से घट रहा है, जिससे पुल के निर्माण में चुनौतियां बढ़ सकती हैं। यदि जल्द से जल्द पीपा पुल बिछाने का कार्य पूरा नहीं हुआ, तो रेत के उभरने से पुल निर्माण और अधिक कठिन हो जाएगा। अभी तक पुल चालू न होने से रामपुर, नरायनपुर, रेवतीपुर, जमानिया, दिलदारनगर, भदौरा और बिहार के कई गांवों के लोगों को हमीद सेतु के रास्ते गाजीपुर घाट होकर लंबा सफर करना पड़ रहा है। इससे न केवल उनका समय बल्कि ईंधन भी अधिक खर्च हो रहा है।
लोक निर्माण विभाग द्वारा नाव संचालन की व्यवस्था न होने से दियारा क्षेत्र में खेती करने वाले किसान और पैदल आवागमन करने वाले लोग परेशान हो रहे हैं। लोक निर्माण विभाग के मेठ अशोक राय ने बताया, "पीपा पुल के निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है। हमारी कोशिश है कि जल्द से जल्द पुल को चालू करके आवागमन बहाल किया जा सके, इस पुल के तैयार होने से न केवल लोगों को समय और ईंधन की बचत होगी, बल्कि उनका जीवन भी सरल हो जाएगा।"