गाजीपुर में 18 बकाएदारों के काटे गए विद्युत कनेक्शन, 9 के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के जमानियां क्षेत्र में विद्युत चोरी और बड़े बकायेदारों के खिलाफ सोमवार को पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के एमडी के निर्देश पर विजिलेंस और विद्युत विभाग की संयुक्त टीम द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।
9 लोगों के खिलाफ विद्युत चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया, जबकि 18 बड़े बकायेदारों के विद्युत कनेक्शन काटे गए। इसके साथ ही टीम ने 1 लाख 65 हजार रुपये की बकाया राशि की वसूली भी की। यह चेकिंग अभियान मुख्य रूप से पटकनियां, युवराजपुर और अन्य आसपास के गांवों में चलाया गया। अधिकारियों ने ग्रामीणों को चेतावनी दी कि विद्युत चोरी किसी भी हालत में न करें, क्योंकि पकड़े जाने पर न केवल मुकदमा दर्ज होगा, बल्कि जुर्माना और कनेक्शन हटाने की कार्रवाई भी की जाएगी। बकाए बिलों के भुगतान में किसी प्रकार की लापरवाही या देर करने पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
एसडीओ प्रवीन मौर्या ने बताया कि इस अभियान में 9 के खिलाफ विद्युत चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया, 18 कनेक्शन काटे गए और 1 लाख 65 हजार रुपये की वसूली की गई। उन्होंने यह भी कहा कि यदि मीटर में कोई खराबी हो, तो उसका सही समय पर सूचना दें ताकि उसे ठीक किया जा सके और नए मीटर भी लगाए जा सकें।
इस अभियान के दौरान विजिलेंस के प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार यादव, विजिलेंस के जेई अजय पटेल, अवर अभियंता आशीष कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। ग्रामीणों ने इस अभियान के बाद अपनी अवैध केबलों को पोलों से हटा लिया, ताकि वे किसी प्रकार की कार्रवाई के तहत न आ सकें।