Today Breaking News

गाजीपुर में पुलिस मुठभेड़ के बाद चैन स्नेचर गिरफ्तार, दाहिने पैर में लगी गोली

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर की मुहम्मदाबाद और बरेसर पुलिस की संयुक्त टीम ने बुधवार की रात हाटा रेलवे क्रॉसिंग के पास मुठभेड़ के दौरान एक वांछित चैन स्नैचर को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपी का नाम अजय सिंह, निवासी सिकंदरपुर, थाना कोतवाली, गाजीपुर है। पुलिस ने उसके पास से एक 315 बोर का अवैध देशी तमंचा, दो जिंदा और दो खोखा कारतूस, और चोरी की गई सोने की चेन बरामद की।
अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अतुल सोनकर ने बताया कि जिले में अपराध नियंत्रण और यातायात जागरूकता अभियान के तहत पुलिस संदिग्ध लोगों और वाहनों की जांच कर रही थी। बरेसर थानाध्यक्ष राजीव त्रिपाठी और उनकी टीम अलावलपुर चट्टी पर चेकिंग कर रही थी, तभी एक व्यक्ति बिना हेलमेट के, लाल गमछा पहने हुए पल्सर बाइक पर तेज गति से आता दिखाई दिया। पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन उसने रुकने की बजाय बाइक पुलिस टीम पर चढ़ाने का प्रयास किया और तेजी से मुहम्मदाबाद की ओर भागने लगा।

भागते हुए आरोपी की सूचना कंट्रोल रूम से मुहम्मदाबाद के प्रभारी निरीक्षक शैलेश कुमार मिश्र को दी गई, जो पहले से यूसुफपुर रेलवे स्टेशन के पास चेकिंग कर रहे थे। हाटा रेलवे क्रॉसिंग के पास घेराबंदी की गई। खुद को घिरा देख, आरोपी ने मोटरसाइकिल फेंककर झाड़ियों की ओर भागते हुए पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें आरोपी के दाहिने पैर में गोली लगी।

पकड़े जाने के बाद पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने और उसके साथी बहादुर चौधरी (निवासी ददरीघाट, गाजीपुर) ने वाराणसी के सारनाथ क्षेत्र में तीन स्थानों पर चैन स्नैचिंग की घटनाओं को अंजाम दिया था। पुलिस से बचने के लिए उसने पुलिस पर फायरिंग की थी।

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अजय सिंह उर्फ भोलू पर गाजीपुर कोतवाली में सात और वाराणसी के सारनाथ में एक मामला दर्ज है। गिरफ्तारी के दौरान घायल आरोपी को इलाज के लिए सीएचसी ले जाया गया। इस कार्रवाई में मुहम्मदाबाद प्रभारी निरीक्षक शैलेश मिश्रा और बरेसर थानाध्यक्ष राजीव त्रिपाठी की टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
'