गाजीपुर में कार और बाइक की भिड़ंत, नदी में गिरा बाइक सवार, मौत
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के बहरियाबाद थाना क्षेत्र के उदन्ती नदी पुल पर मंगलवार को एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बाइक सवार युवक सड़क से गिरकर नदी में जा गिरा, जिसके कारण उसकी मौत हो गई।
ग्रामीणों के अनुसार, बाइक सवार युवक की पहचान अमन कुमार (22) के रूप में हुई है, जो इटावा जनपद के अगेनी गांव का निवासी था। वह बहरियाबाद थाना क्षेत्र के उकरांव में किराए के मकान में रहकर गैस चूल्हा रिपेयर का कार्य करता था।
ग्रामीणों के मुताबिक, बाइक सवार युवक को तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मारी, जिससे वह सीधे नदी में गिर गया। टक्कर के बाद स्थानीय लोग और उसके साथी युवक नदी में उसे ढूंढने लगे, और घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश शुरू कर दी। सवा दस बजे के करीब गोताखोरों ने युवक का शव नदी से बाहर निकाला। इस दौरान नदी के किनारे लोग भारी संख्या में जमा हो गए थे।
थानाध्यक्ष शैलेन्द्र पाण्डेय ने बताया कि इस हादसे में गंभीर रूप से घायल अमन कुमार नदी में गिरने के बाद कुछ देर तक लापता रहा। हालांकि, पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को नदी से बाहर निकाल लिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात वाहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मृतक के परिवार के लोग भी घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे। मृतक के बड़े भाई सुभाष और इटावा से विकास भी घटना की रात ही मौके पर पहुंचे थे। थानाध्यक्ष ने कहा कि हादसा काफी गंभीर है, और पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।