छठ पर्व पर जाना है घर! पूर्वांचल के लिए दौड़ेंगी 100+ एक्स्ट्रा बसें, बिहार जाने वाली ट्रेनों में सीट खाली है
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर/लखनऊ. छठ पर्व पर यात्रियों की सुलभ यात्रा को देखते हुए रोडवेज लखनऊ से 120 अतिरिक्त बसों का संचालन करेगा। ये बसें पूर्वांचल के सभी जिलों के लिए संचालित होंगी। बसें लखनऊ के आलमबाग, चारबाग, अवध बस स्टेशन और कैसरबाग से संचालित होंगी।
क्षेत्रीय प्रबंधक आरके त्रिपाठी ने बताया कि यात्रियों को लखनऊ से बसों की सेवाएं मऊ, गाजीपुर, बलिया, आजमगढ़, गोरखपुर, बस्ती, बनारस, प्रयागराज, देवरिया, जौनपुर, भदोही, मिर्जापुर, कुशीनगर के लिए एसी और साधारण बसों की सेवाएं उपलब्ध रहेंगी। पूर्वांचल के विभिन्न शहरों के लिए चलने वाली एसी और साधारण बसों में सीटें खाली हैं। यात्री यूपीएसआरटीसी की वेबसाइट पर जाकर बसों में खाली सीटों की बुकिंग तत्काल में और एडंवास में करा सकते हैं।
बढ़े ट्रेनों के फेरे
छठ पर्व पर ट्रेनों में भीड़ की संभावना को देखते हुए रेलवे ने पूजा स्पेशल ट्रेनों के फेरे बढ़ा दिए हैं, जिसमें 05029/05030 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस के फेरे बढ़े हैं। यह ट्रेन गोरखपुर से 14, 18 नवंबर को और बांद्रा से 16, 20 नवंबर को 2 अतिरिक्त फेरों के लिए चलाई जाएगी। इसके अलावा जो ट्रेनें मुंबई, दिल्ली, पुणे से बिहार और यूपी के पूर्वांचल क्षेत्रों के बीच की हैं। उनके फेरे भी बढ़ाए गए हैं। इस संबंध में पूर्वोत्तर रेलवे और उत्तर रेलवे की ओर से विशेष ट्रेनों के फेरे अलग-अलग तारीखों में बढ़ाने का ब्योरा जारी किया है। यात्री अपनी सुविधा के लिए रेलवे के पूछताछ सेवा 139 पर फोन कर ट्रेनों के आवागमन के बारे में जानकारी ले सकते हैं।
स्पेशल ट्रेनों में खाली हैं सीटें
3 नवंबर को चलने वाली 02270 लखनऊ-छपरा विशेष गाड़ी में सीटें खाली हैं।
6 नवंबर को चलने वाली 04043 गोरखपुर-आनंद विहार में एसी बर्थ उपलब्ध हैं।
17 नवंबर को चलने वाली 05023 गोरखपुर-आनंद विहार में एसी बर्थ उपलब्ध हैं।
20 नवंबर को चलने वाली 05005 गोरखपुर-अमृतसर में एसी बर्थ उपलब्ध हैं।
16 नवंबर को चलने वाली 05303 गोरखपुर-महबूबनगर में एसी बर्थ उपलब्ध हैं।
7 नवंबर को चलने वाली 05301 मऊ-आनंद विहार में एसी, शयनयान में बर्थ उपलब्ध हैं।
8 नवंबर को चलने वाली 04517 गोरखपुर-चंडीगढ़ में सभी श्रेणी में बर्थ उपलब्ध हैं।
20 नवंबर को चलने वाली 09112 गोरखपुर-वडोदरा में एसी बर्थ उपलब्ध हैं।
15 नवंबर को चलने वाली 04517 गोरखपुर-चंडीगढ़ में सभी श्रेणी में बर्थ उपलब्ध हैं।
6 नवंबर को चलने वाली 05109 छपरा-आनंद विहार में सभी श्रेणी में बर्थ उपलब्ध हैं।