गाजीपुर में हाईवे पर बारातियों से भरी बस पलटी, महिला समेत 5 घायल
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गोरखपुर वाराणसी हाईवे पर सोमवार की सुबह बारातियों से भरी एक बस सैदपुर नगर स्थित शीतला देवी मंदिर के पास सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। इस दुर्घटना में पांच लोग घायल हो गए। जिसमें चार की हालत गंभीर होने पर, उन्हें इलाज के लिए वाराणसी स्थित ट्रामा सेंटर रेफर किया गया। संयोग अच्छा रहा की दुर्घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, बड़ा हादसा टल गया।
बता दें की बिहार राज्य स्थित मुजफ्फरपुर जनपद के ताजी थाना अंतर्गत मणिपुर चित्रगुप्तपुरी गांव निवासी विकास राज की शादी में लगभग 50 बारातियों से भरी बस वाराणसी जा रही थी। वाराणसी के डीएलडब्लू स्थित एक लॉज में आज इस शादी का आयोजन था। बस को सूरज नामक ड्राइवर चला रहा था। जैसे ही बस गोरखपुर वाराणसी फोरलेन हाईवे पर सैदपुर स्थित शीतला देवी मंदिर के पास पहुंची कि ड्राइवर सूरज को झपकी आ गई।
ड्राइवर को झपकी आने से बस सड़क के बाई तरफ स्थित 10 फीट गहरे गड्ढे में जा गिरी। बस के पलटते ही उसमें सवारी यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। लोगों की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण भाग कर मौके पर पहुंचे और बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला।
इस दुर्घटना में बिहार मुजफ्फरपुर निवासी प्रिंस (18) पुत्र सुजीत कुमार, नीरज (23) पुत्र नरेश पासवान, आषित (43) पुत्र चंद्रकांत सिंह, आयुष कुमार (17) पुत्र संजय पासवान और दीपक कुमार (32) पुत्र अशोक पासवान घायल हो गए। सभी घायलों को तत्काल एंबुलेंस की मदद से सैदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां उनका प्राथमिक उपचार हुआ।
जिसमें प्रिंस, आयुष, किशन और आषित को हड्डियों में फ्रैक्चर होने के कारण, बीएचयू ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। घटनास्थल पर सैदपुर पुलिस द्वारा जेसीबी की मदद से बस को सीधा करने का प्रयास किया जा रहा है।