Today Breaking News

BSNL की इंटरनेट की स्पीड उड़ा देगी होश, Jio, Airtel की टेंशन बढ़ी

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. BSNL की तरफ से 4G नेटवर्क डिलीवर करने के मामले में नया रिकॉर्ड स्थापित किया जा रहा है। देश में 4G नेटवर्क के मामले में BSNL तेजी से आगे बढ़ रहा है। हाल ही में कंपन की तरफ से 50 हजार 4G मोबाइल टॉवर स्थापित किए गए हैं। इसमें से 41 हजार का ऑपरेशन स्टार्ट भी हो गया है। कंपनी ने X हैंडल पर हाल ही में इससे संबंधित अपडेट भी शेयर किया है। BSNL ने 5 हजार मोबाइल टॉवर तो बिना नेटवर्क के स्थापित किए थे। यानी ये ऐसे एरिया में लगे हैं जहां पर कोई नेटवर्क नहीं था।
भारत में जब भी मोबाइल नेटवर्क की बात आती है तो 95% हिस्सों में ये उपलब्ध हैं। जबकि अन्य लोकेशन पर मोबाइल नेटवर्क देखने को नहीं मिलता है। BSNL की तरफ से 4G सर्विस को आगे बढ़ाया जा रहा है। सरकारी कंपनी अगले साल जून तक 1 लाख मोबाइल टॉवर का जाल बिछाना चाहती है। इसके लिए वह तेजी से काम भी कर रही हैं। BSNL 4G के कमर्शियल सर्विस को ध्यान में रखते हुए ये सभी पूरा किया जा रहा है।
एयरटेल, जियो और वोडाफोन-आइडिया के लिए ये सीधी टक्कर हो सकती है। हाल ही में प्राइवेट टेलीकॉम ऑपरेटर के द्वारा मोबाइल रिचार्ज की कीमतों में इजाफा किया गया है। ऐसे में कहा जा सकता है कि BSNL के 5.5 मिलियन नए सब्सक्राइबर्स भी जुड़ गए हैं। जियो भी इस मामले में बहुत आगे नजर आता है। जियो के यूजर्स की संख्या में करीब 4 मिलियन यूजर्स की गिरावट देखी गई है।
4G कनेक्टिविटी भी काफी तेज हो रही है। BSNL का उद्देश्य 5G पर भी वैसा ही नजर आता है। सरकारी कंपनी 4G और 5G मोबाइल टॉवर स्थापित करने पर जोर दे रही है। 50 हजार नए 4G टॉवर भी लगाए जा रहे हैं। BSNL यूजर्स को कनेक्टिविटी काफी अच्छी मिलने वाली है। ऐसे में कहा जा सकता है कि बीएसएनएल यूजर्स को कनेक्टिविटी भी तो काफी अच्छी मिलेगी। खासकर ऐसे इलाकों में जहां पर अन्य किसी कंपनी के नेटवर्क की कनेक्टिविटी अच्छी नहीं है।
'