गाजीपुर में रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव, पुलिस शिनाख्त में जुटी
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के जखनियां थाना क्षेत्र स्थित हुरमुजपुर गांव के पास आज सुबह करीब 5:30 बजे रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव पड़ा हुआ मिला। शव को गंभीर चोटें आई हैं, जिसे देखकर ग्रामीणों ने अन्य लोगों को सूचित किया। सूचना मिलते ही सादात थाना अध्यक्ष कौशलेंद्र सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और शव का वीडियो ग्राफी कर शव को मॉर्च्युरी हाउस भेज दिया।
सादात थाना अध्यक्ष कौशलेंद्र सिंह ने बताया कि शव को देखकर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि मृतक युवक 25 से 30 वर्ष की आयु का है। उसने काले रंग का जैकेट, दो टी-शर्ट और नीले रंग की जींस पहनी हुई थी, लेकिन उसके पास से कोई पहचान पत्र या दस्तावेज नहीं मिला। शव की शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई है और पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
ग्रामीणों के मुताबिक, सुबह के समय वाराणसी से मऊ की तरफ एक मालगाड़ी ट्रेन जा रही थी, और वे मानते हैं कि युवक उसी ट्रेन की चपेट में आकर मारा गया है। स्थानीय लोग यह भी मानना हैं कि युवक गांव का नहीं लग रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और शव की शिनाख्त की प्रक्रिया भी जारी है।