Today Breaking News

गाजीपुर में गंगा किनारे पर मिला युवती का शव, हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के गहमर कोतवाली क्षेत्र के बारा गांव के मठिया के पास गंगा नदी के तट पर एक युवती का शव मिला। मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने शव मिलने के बाद हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका जताई है। सूचना मिलने पर गहमर कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
रविवार सुबह कुछ लोग बारा गांव के मठिया के पास गंगा नदी के किनारे टहलने के लिए गए थे, तभी उन्होंने युवती का शव देखा। देखते ही देखते वहां भीड़ जुट गई और घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मृत युवती की उम्र करीब 25 साल बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, युवती का पहनावा यह संकेत देता है कि वह किसी आर्केस्ट्रा ग्रुप की सदस्य हो सकती है। उसका शव गंगा नदी के पास मिला, जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि उसकी हत्या कर शव को नदी में फेंका गया हो। मृतका के चेहरे पर चोट के निशान पाए गए और वह पिंक रंग की फुल जैकेट तथा काले रंग का लोअर पहने हुए थी।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया, जिन्होंने शव से संबंधित जरूरी साक्ष्य इकट्ठा किए। घटना के बाद से पूरे इलाके में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है, और लोग इस हत्याकांड को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगा रहे हैं।

गहमर कोतवाल राम सजन नागर ने बताया कि बारा गांव के समीप मठिया के पास गंगा नदी के तट पर लगभग 25 वर्षीय युवती का शव बरामद हुआ है। शव को कब्जे में लेकर पुलिस आवश्यक कार्रवाई कर रही है और मामले की जांच जारी है।
'