गाजीपुर में खेत में मिला किसान का शव, हत्या कर शव फेंकने की आशंका
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के करंडा थाना क्षेत्र में किसान का शव खेत में मिलने से सनसनी फैल गई। शव की हालत देखने से हत्या की आशंका जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि मृतक तांत्रिक भी था, जो कि बीती शाम बुवाई के लिए घर से बीज लेने गया हुआ था। आज उसका शव गांव के पास में ही खेत में पाया गया।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मामले की छानबीन में जुट गई है। फिलहाल घटना से क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है।
जानकारी के मुताबिक करंडा थाना क्षेत्र के तुलसीपुर के रहने वाले रामा बिंद (64) खेत की बुआई के लिए बीती शाम बीज लेने गए थे। रामा तंत्र-मंत्र के साथ ही पशुओं का इलाज भी करता था। आज सुबह घर जाने वाले रास्ते में दीनापुर गांव के खेत में उसका शव मिला। कुछ ही दूर पर उसकी साइकिल भी पड़ी थी।
वहीं आशंका जताई जा रही है कि उसकी हत्या कर शव को खेत में फेंका गया है। शव मिलते ही आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।
पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने बताया कि मृतक तांत्रिक था। पुराना विवाद भी चल रहा था। प्रथम दृष्ट्या हत्या कर शव फेंकने का मामला सामने आ रहा है। मौत की असली वजह पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी। फिलहाल मामले की जांच जारी है।