गाजीपुर में ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौत, ट्रक चालक गिरफ्तार
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के दिलदारनगर-जमानियां मार्ग पर गुरुवार शाम एक भीषण सड़क हादसा हुआ। भक्सी पेट्रोल पंप के पास गैस सिलेंडर लदे ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सिर में गंभीर चोट लगने के कारण युवक लहूलुहान हो गया और बाद में अस्पताल में उसकी मौत हो गई।
घटना के अनुसार, विकास खरवार नामक युवक अपने घर की ओर जा रहा था। जैसे ही वह भक्सी गांव के पेट्रोल पंप के पास मुड़ा, सामने से आ रहे तेज रफ्तार गैस सिलेंडर लदे ट्रक ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। इससे युवक सड़क पर गिरकर लहूलुहान हो गया। सिर में गंभीर चोटें आईं और रक्तस्राव होने लगा, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई।
हादसे के बाद मौके पर जुटे राहगीरों ने घायल युवक को 108 एंबुलेंस से जमानियां के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) भेजा, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस बीच, युवक के स्वजन भी अस्पताल पहुंचे और परिवार में शोक की लहर दौड़ गई।
मृतक युवक विकास खरवार चार भाईयों में तीसरे नंबर पर था। वह 4 नवंबर को हैदराबाद से घर आया था। उसके पिता वापी में ट्रक चलाते हैं। घटना के समय, विकास का मामा और एक भांजा अयोध्या घूमने गए थे, और विकास ने बाइक लेकर बाजार जाने का फैसला किया था। ग्रामीणों का कहना था कि अगर विकास ने हेलमेट पहना होता, तो शायद उसकी जान बच सकती थी, लेकिन "होनी को कुछ और ही मंजूर था।"
घटना के बाद पुलिस ने गैस सिलेंडर लदे ट्रक को जब्त कर लिया और ट्रक चालक को थाने ले आई। थाना निरीक्षक अशोक मिश्रा ने बताया कि तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।