असिस्टेंट बैंक मैनेजर से दुष्कर्म, आरोपी दूसरी युवती संग फरार; शादी का झांसा देकर तीन साल किया दुष्कर्म
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. वाराणसी के लंका थाने में एक बैंक कर्मचारी महिला ने दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया। मुकदमा चंदौली के सकलडीहा थानाक्षेत्र के रहने वाले विनय कुमार सिंह के ऊपर दर्ज हुआ है। वहीं इसी व्यक्ति के ऊपर 31 अक्टूबर को आदमपुर थाने में एक युवती के अपहरण का मामला भी दर्ज है। फिलहाल वाराणसी पुलिस आरोपी की तलाश में दबिश डाल रही है।
लंका थानक्षेत्र की रहने वाली एक बैंक की असिटेंट मैनेजर ने थाने पर लिखित तहरीरी देते हुए बताया - वह बलिया जिले की रहने वाली है। उसकी मुलाकात सकलडीहा, चंदौली के कादिराबाद गांव निवासी विनय कुमार सिंह साल 2021 में हुई थी।
बालाजी नगर में किराये पर रहने वाला विनय ने खुद को कांट्रेक्टर बताया था। दोनों के बीच बातचीत का सिलसिला बढ़ता गया। इसके बाद दोनों करीब आये तो विनय ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया और तीन साल तक लगातार यह सिलसिला चलता रहा।
पीड़िता के अनुसार इस दौरान उसने उससे 6 से 7 लाख रुपए भी हड़पे। कुछ दिन से वह आदमपुर थानाक्षेत्र के अंसाराबाद में रहने लगा था। 31 अक्टूबर को वहां से एक युवती को लेकर फरार हो गया। जिसके बाद मैंने मुकदमा दर्ज कराया है। फिलहाल पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।
अब जानिए आदमपुर थाने में विनय कुमार सिंह के ऊपर क्यों दर्ज हुआ है मुकदमा...
पत्नी बाजार गयी थी जब बेटी को लेकर भाग गया
आदमपुर थाने में दर्ज मुकदमें में युवती के पिता ने बताया - 31 अक्टूबर को मै काम पर मेरी पत्नी मार्केट सामान लेने गयी थी। उसी समय पड़ोस में रहने वाला विनय कुमार सिंह मेरी बड़ी बेटी को बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया। पत्नी घर पहुंची तो घर से सारा जेवर भी गायब था। इसपर मेरी छोटई बेटी ने विनय के मोबाइल पर शक होने पर फोन किया तो उसने भद्दी-भद्दी गालियां देनी शुरू कर दी।
इस मामले में आदमपुर पुलिस ने बीएनएस की धारा 87, 351(1) और 352 में विनय कुमार सिंह निवासी सकलडीहा, जिला चंदौली की तलाश शुरू कर दी है। थाना प्रभारी ने बताया टीम गठित कर आरोपी की तलाश की जा रही है।