Today Breaking News

गाजीपुर के बब्बन राम ने 65 की उम्र में 110 मीटर बाधा दौड़ में जीता ब्रॉन्ज मेडल

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के जमानियां के पूर्व कैप्टन बब्बन राम ने अपनी उम्र को मात देते हुए एक बार फिर बेहतरीन प्रदर्शन कर इलाके का नाम रोशन किया। उन्होंने 110 मीटर बाधा दौड़ और ट्रिपल जंप में सिल्वर जबकि लंबी कूद में ब्रॉन्ज मेडल जीता।
जैसे ही उनके पदक जीतने की खबर इलाके में फैली, खेल प्रेमियों और ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। लोग उनके इस शानदार प्रदर्शन पर उन्हें बधाइयां दे रहे हैं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना कर रहे हैं।

ग्रामीणों ने उम्मीद जताई कि जिस तरह से पूर्व कैप्टन बब्बन राम लगातार पदक जीतते आ रहे हैं, वह जल्द ही पदकों का अर्धशतक पूरा करेंगे। लोगों का कहना है कि इस ढलती उम्र में भी बब्बन राम की चीते जैसी फुर्ती उनके शानदार फिटनेस का परिचायक है।

पूर्व कैप्टन बब्बन राम ने अपनी इस सफलता का श्रेय कड़ी मेहनत और नियमित अभ्यास को दिया। उन्होंने बताया कि वे अपने घरेलू कामों के बीच से समय निकालकर रोज सुबह और शाम अभ्यास करते हैं। इसके साथ ही उन्होंने खेल प्रेमियों, परिवार और दोस्तों का समर्थन भी अपनी सफलता का अहम कारण बताया।

इस चैंपियनशिप में श्रीलंका, बांग्लादेश, नेपाल और भारत से करीब दो हजार खिलाड़ियों ने विभिन्न इवेंट्स में हिस्सा लिया। पिछले महीने महाराष्ट्र के नासिक में आयोजित तीसरी नेशनल मास्टर्स स्पोर्ट्स और गेम्स चैंपियनशिप में बब्बन राम ने नौ पदक जीतकर सबको चौंका दिया था। अब तक उन्होंने कुल 22 पदक अपने नाम कर लिए हैं।
'