गाजीपुर जेल में 36 महिला बंदियों से मिलीं अपर्णा यादव, बच्चों को उपहार दिए
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. उप्र राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव आज गाजीपुर पहुंची, उन्होंने कई कार्यक्रमों में शिरकत की। इसी क्रम में अपर्णा यादव जिला जेल पहुंचीं। अपर्णा यादव द्वारा जिला कारागार के महिला बैरक का निरीक्षण किया गया। इस दौरान जेल प्रशासन के अलावा पुलिस के जवान भी मुस्तैद रहे।
यूपी महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने जिला जेल में निरुद्ध 36 महिला बन्दियों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने बात-चीत कर महिला बन्दियों के केस की स्थिति और कारागार में उपलब्ध व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी हासिल की। उपाध्यक्ष अपर्णा यादव द्वारा जेल प्रशासन को इस दौरान निर्देशित किया गया कि महिला बन्दियों को व्यवसायिक कौशल प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जाए।
जेल निरीक्षण के दौरान उपाध्यक्ष द्वारा महिला बन्दियों एवं उनके बच्चों को उपहार भेंट किया गया। इस दौरान उन्होंने महिला बंदियों को जेल में दी जाने वाली सुविधाओं के विषय में जानकारी लेते हुए जिला कारागार प्रशासन को जरूरी निर्देश दिए गए। निरीक्षण के समय राकेश वर्मा जेलर, संजय कुमार सोनी जिला प्रोबेशन अधिकारी उपस्थित रहें।