Today Breaking News

बनारस में 16 नवंबर से होगी अग्निवीर वायु की परीक्षा, खुफिया एजेंसियां रखेंगी सॉल्वर गैंग पर नजर

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. भारतीय वायुसेना की अग्निवीर की योजना के तहत अग्निवीर वायु की लिखित ऑनलाइन परीक्षा 16 से 19 नवंबर तक होगी। इसके लिए प्रदेश में 8 सेंटर वायुसेना ने बनाए हैं। जिसमें वाराणसी भी शामिल है। वाराणसी में पांच सेंटरों पर यह परीक्षा होगी। तीन शिफ्ट में होने वाली इस परीक्षा में हर शिफ्ट में 500 युवा शामिल होंगे।
वायु सेना के विंग कमांडर ए गुनाशेखर ने जिलाधिकारी को लेटर लिख कर सहयोग की अपील की है। वहीं इस परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए अभी से सेना की खुफिया एजेंसिया अलर्ट मोड में आ गयी हैं और सॉल्वर गैंग पर पैनी निगाह रखी जा रही है।

भारतीय वायु सेना के लिए वायु-वीर की भर्ती के लिए वाराणसी सहित 8 जिलों में फेज वन में लिखित परीक्षा होगी। इसका आयोजन 16 से 19 नवंबर तक होगा। यह परीक्षा ऑनलाइन मोड में होगी विंग कमांडर ए गुनाशेखर के लेटर के अनुसार- वाराणसी में इस परीक्षा में सुरक्षा व्यवस्था के लिए जिलाधिकारी से सहायता मांगी गई है। इसमें बताया गया है कि वाराणसी के पांच सेंटरों पर यह परीक्षा होगी। जिसमें कड़ी सुरक्षा व्यवस्था होगी और उत्तर प्रदेश के कई जिलों से अभ्यर्थी हिस्सा लेने आएंगे।

8 शहरों के 29 केंद्रों पर होगी परीक्षा
सेना के अधिकारियों के अनुसार- यह परीक्षा लखनऊ, वाराणसी, कानपुर, बरेली, झांसी, मेरठ, गोरखपुर और प्रयागराज में होगी। इसके लिए कुल 29 ऑनलाइन सेंटर्स को चयनित किया गया है। वाराणसी में पांच स्थानों पर परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें तीन शिफ्ट में 500-500 अभ्यर्थी शामिल होंगे। पहली शिफ्ट सुबह 7 बजे और अंतिम शिफ्ट की रिपोर्टिंग का टाइम शाम 6 बजे होगा।

वाराणसी के एमवीएएच, अटेसुआ, अग्रसेन कन्या पीजी कालेज, धनपत्ति इंटर कालेज नवापुरा लखराव, सुधाकर महिला विधि महाविद्यालय पांडेयपुर और वसंता कालेज फॉर वूमेन राजघाट के कम्प्युटर सेंटर में यह परीक्षा आयोजित होगी।
'