Today Breaking News

गाजीपुर में लूट का आरोपी गिरफ्तार, नगदी और बाइक बरामद

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के रेवतीपुर थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर मरम्मत की दुकान से 15 हजार रुपये की लूट के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपी की पहचान मुकेश पासवान (निवासी लालापुर अदाई, थाना नोनहरा) के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके पास से 4,700 रुपये नकद और घटना में इस्तेमाल की गई एक बाइक भी बरामद की है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना में शामिल दूसरा आरोपी अभी फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए विशेष पुलिस टीमों का गठन कर संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।

रेवतीपुर थाना क्षेत्र के ताड़ीघाट-बारा हाईवे पर स्थित उमेश राय की ट्रैक्टर मरम्मत की दुकान पर गुरुवार दोपहर अचानक दो बाइक सवार युवक पहुंचे। दुकानदार के काउंटर पर रखे 15 हजार रुपये चाकू के बल पर लूटकर वे फरार हो गए। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। दुकानदार ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया।

प्रभारी निरीक्षक पवन उपाध्याय ने बताया कि शुक्रवार को उपनिरीक्षक हरिश्चंद्र राय और आरक्षी सौरभ पांडेय वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान एक तेज रफ्तार बाइक को रोकने का इशारा किया गया। चालक ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उसे घेरकर पकड़ लिया।

पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह रेवतीपुर लूटकांड में शामिल था। तलाशी के दौरान उसके पास से लूट के 4,700 रुपये और बाइक बरामद हुई। आरोपी का मेडिकल परीक्षण कराने के बाद उसे संबंधित धाराओं में न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि दूसरे आरोपी की तलाश के लिए दबिश जारी है और जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने आम जनता से अपील की है कि वे संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि अपराधियों पर सख्त कार्रवाई की जा सके।
'