Today Breaking News

गाजीपुर में 7 बिहारी शराब तस्कर गिरफ्तार, 1.33 लाख की शराब बरामद

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में दिलदारनगर आरपीएफ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ट्रेन चेकिंग के दौरान सात अंतरराज्यीय शराब तस्करों को पकड़ लिया। तस्करों के पास से करीब सवा लाख रुपए कीमत की अंग्रेजी शराब के 12 झोले बरामद हुए। गिरफ्तार तस्कर बिहार के रहने वाले हैं। ये शराब डीडीयू से ट्रेन के जरिए बिहार ले जाने की फिराक में थे।
आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक बालगंगाधर ने बताया कि गाजीपुर एसओजी और सर्विलांस टीम को सूचना मिली थी कि दो आरपीएफ जवानों की हत्या में संलिप्त शराब तस्कर भारी मात्रा में शराब लेकर ट्रेन से बिहार जाने की योजना बना रहे हैं। इसके बाद आरपीएफ टीम सक्रिय हुई और कुछमन धीना के पास ट्रेन में चढ़ रहे तस्करों को पकड़ने की कोशिश की।

इस दौरान एक व्यक्ति को पकड़ लिया गया और वह हल्ला मचाने लगा, जिससे शराब माफिया ने ट्रेन से उतरकर अपने साथियों को छुड़ाने की कोशिश की। हालांकि, आरपीएफ की मुस्तैदी के कारण वे असफल रहे और पकड़े गए व्यक्ति की निशानदेही पर कुल सात तस्करों को शराब के झोले-थैले के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तार किए गए तस्करों में लवकुश कुमार, सूरज कुमार, ऋषि कुमार दास, विकास कुमार, अंकुश कुमार, रिशु कुमार और आदित्य राज शामिल हैं, जो सभी पटना, बिहार के निवासी हैं। इनके पास से बारह झोले में रखी करीब 1 लाख 33 हजार रुपये कीमत की शराब बरामद की गई। आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक बालगंगाधर ने बताया कि सातों तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है और उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
'