गाजीपुर पहुंची 2600 मीट्रिक टन यूरिया, जल्द किसानों को बांटी जाएगी
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले में खाद की कमी से जूझ रहे किसानों के लिए राहत की खबर है। डीएपी और एनपीएस के बाद अब यूरिया की रैक भी जिले में पहुंच गई है। मंगलवार को नंदगंज रैक पॉइंट पर 2600 मीट्रिक टन यूरिया की खेप पहुंची, जिसे कृषि समितियों और इफ्को के उर्वरक बिक्री केंद्रों तक भेजने का काम जारी है।
बीती रात से ही ट्रैक्टरों के माध्यम से यूरिया समितियों पर पहुंचाई जा रही है ताकि किसानों को समय रहते उर्वरक मिल सके। किसान इस समय खाद की कमी से परेशान थे, जिसके कारण उनकी आलू, गेहूं आदि की बोआई में बाधाएं उत्पन्न हो रही थीं। इसके साथ ही, निजी दुकानों पर खाद की कीमतें भी बहुत अधिक थीं और किसानों को उनके गुणवत्ता पर भी संदेह था।
ऐसे में यूरिया की नई खेप आने से किसानों को थोड़ी राहत मिली है। इससे पहले, रविवार को भी 1779 मीट्रिक टन डीएपी और 892 मीट्रिक टन एनपीएस की खेप ग़ाज़ीपुर पहुंची थी। कृषि उपनिदेशक अतिन्द्र सिंह ने बताया कि "जिले में 2600 मीट्रिक टन यूरिया पहुंच चुकी है, जिसे जल्द ही सभी समितियों और उर्वरक बिक्री केंद्रों पर भेज दिया जाएगा। किसान अपनी जोत के अनुसार उर्वरक प्राप्त करेंगे और उन्हें इस बार रबी सत्र में उर्वरक की कमी नहीं होगी।"