Today Breaking News

गाजीपुर में कार से 25 पेटी शराब बरामद, चालक गिरफ्तार

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के गहमर में पुलिस ने चेकिंग के दौरान 1.44 लाख रुपए की अवैध अंग्रेजी शराब और एक 4 पहिया वाहन को बरामद किया। बरामद शराब 8PM ब्रांड की थी, जिसमें 1200 पाउच कुल 216 लीटर मात्रा में मौजूद थे।
सीओ जमानिया रामकृष्ण ने बताया कि भदौरा नहर पुलिया पर चेकिंग के दौरान एक सफेद कार संदिग्ध अवस्था में नजर आई। पुलिस ने वाहन को रुकने का इशारा किया, लेकिन चालक वाहन लेकर भागने लगा। पुलिस ने पीछा किया तो वाहन चालक अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। कार को सड़क किनारे छोड़ दिया गया था।

पुलिस ने वाहन की तलाशी ली तो उसमें 25 पेटी अवैध शराब मिली। इस मामले में वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। फरार चालक की तलाश जारी है, और वाहन के नंबर के आधार पर उसकी पहचान करने की कोशिश की जा रही है।
'