गाजीपुर में दिलदारनगर रेलवे स्टेशन पर बिना टिकट के पकड़े गए 120 यात्री, वसूला जुर्माना
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जनपद के दिलदारनगर रेलवे स्टेशन पर रेलवे मजिस्ट्रेट के निर्देशन में RPF और GRP की संयुक्त टीम ने व्यापक चेकिंग अभियान चलाया। इस अभियान का उद्देश्य बिना टिकट यात्रा, अवैध तरीके से रेल पटरी पार करना, महिला कोचों में पुरुषों की उपस्थिति, स्लीपर कोच में जनरल टिकट पर यात्रा करना, धूम्रपान और अवैध पार्किंग जैसे नियमों का उल्लंघन करने वाले यात्रियों पर कार्रवाई करना था।
अभियान के दौरान कुल 120 यात्रियों से जुर्माना वसूला गया, जिससे रेलवे को 56,000 रुपए की आय हुई। बिना टिकट यात्रा कर रहे यात्रियों के बीच चेकिंग अभियान के दौरान हड़कंप मच गया, और कई यात्री चेकिंग से बचने के लिए भागते नजर आए। पकड़े गए यात्रियों को अधिकारियों ने हिदायत दी कि भविष्य में वे बिना टिकट यात्रा से बचें और रेलवे के नियमों का पालन करें।
आरपीएफ और जीआरपी टीम ने ट्रेन के विभिन्न कोचों और प्लेटफॉर्म पर गहन जांच की। विशेष रूप से महिला कोच और स्लीपर तथा एसी कोच में जनरल टिकट पर यात्रा करने वाले यात्रियों की पहचान की गई और उन पर जुर्माना लगाया गया। इस कड़ी कार्रवाई से प्लेटफॉर्म पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया और यात्रियों में बेचैनी देखी गई।
आरपीएफ प्रभारी बाल गंगाधर तिलक ने बताया कि रेलवे मजिस्ट्रेट की देखरेख में यह अभियान सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। उन्होंने यह भी कहा कि भविष्य में भी इस तरह के सघन चेकिंग अभियान समय-समय पर चलाए जाएंगे ताकि यात्रियों को रेलवे के नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया जा सके और स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ किया जा सके।