Today Breaking News

गाजीपुर में लापता महिला का रेलवे ट्रैक किनारे मिला शव, ग्रामाीणो ने की पहचान

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. सेवराई तहसील क्षेत्र के गहमर थाना अंतर्गत स्थानीय गांव निवासी एक 50 वर्षीय महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। महिला पशुओं के चारा काटने के लिए कल शाम घर से निकली थी। लेकिन देर शाम तक घर नहीं पहुंचने पर परिवार जनों को इसकी चिंता सताने लगी।
आनन फानन में लोगों के द्वारा महिला की खोजबीन शुरू की गई लेकिन देर रात तक उसका कोई पता नहीं चल सका। सुबह शौच के लिए जा रहे ग्रामीणों ने भदौरा रेलवे स्टेशन के आउटर सिग्नल के बाहर झाड़ियों में एक महिला का शव देखा।

जिसकी सूचना देने के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने उसकी शिनाख्त की। उधर घटना के सूचना पाकर मौके पर पहुंची गहमर पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। घटना को लेकर लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त हैं।

सेवराई गांव निवासी राम अवतार कुशवाहा राजमिस्त्री का कार्य करते हैं। उनकी पत्नी उर्मिला देवी (50) मंगलवार की शाम पशुओं को चारा लाने के लिए घास काटने गई हुई थी देर शाम तक उनके घर न पहुंचने पर परिवार के लोगों को चिंता सताने लगी।

लोगों के द्वारा काफी खोजबीन किया गया लेकिन इनका कहीं कुछ पता नहीं चल सका। बुधवार की सुबह शौच के लिए जा रहे ग्रामीणों ने भदौरा रेलवे स्टेशन से पूरब बड़ी नहर पुलिया के पास रेलवे ट्रैक किनारे झाड़ियों में एक अज्ञात महिला का शव देखा।

आशंका वश लोगों ने घटना की सूचना रामावतार कुशवाहा को दी मौके पर पहुंचे रामावतार कुशवाहा ने महिला की शिनाख्त अपनी पत्नी उर्मिला देवी के रूप में की। ग्रामीणों की मदद से शव को घर ले जाया गया जहां ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई और परिवार वालों में चीख पुकार मच गया।

सूचना पर पहुंचे गहमर कोतवाली पुलिस शव को कब्जे में लेकर अन्य विधिक कार्रवाई में जुट गई। लोगों ने किसी विषैला जीव जंतु के काटने से मौत की आशंका जताई है। इस संबंध में गहमर कोतवाल राम सजन नागर ने बताया कि मामला संज्ञान में है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
'