Today Breaking News

गाजीपुर में छठ घाट पर पोखरे में डूबने से ग्रामीण की मौत, व्रती पत्नी और बेटी के सामने हादसा

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर की कासिमाबाद तहसील के मरदह थाना क्षेत्र के कोदई गांव में छठ पर्व की खुशियों पर मातम का साया छा गया। गुरुवार देर शाम छठ पूजा के दौरान पोखरे में स्नान करते वक्त अच्छेलाल चौहान (55) की डूबने से मौत हो गई। आनन-फानन में ग्रामीणों ने पोखरे से निकालकर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
कोदई गांव के पोखरे पर डाला छठ के अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटी थी। अच्छेलाल चौहान की पत्नी मंजू देवी और उनकी बेटी पूनम ने छठ का व्रत रखा था। वे अपने परिवार के साथ अर्घ्य देने पहुंचे थे। पूजा के बाद अच्छेलाल स्नान के लिए पोखरे में उतरे, लेकिन गहराई में जाकर डूबने लगे। डूबते देख वहां मौजूद ग्रामीणों ने तुरंत पानी में छलांग लगाई और किसी तरह उन्हें बाहर निकाला।

परिजन तुरंत अच्छेलाल को मरदह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस दुखद घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। अच्छेलाल की पत्नी और बेटी का रो-रोकर बुरा हाल है, और गांववाले भी इस हादसे से गमगीन हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
'