Today Breaking News

गाजीपुर में सड़क हादसे में तीन की मौत, तीनों एक बाइक से जा रहे थे

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। तीनों एक बाइक से जा रहे थे, किसी अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दिया। हादसा होते ही आस-पास ग्रामीण मौके पर पहुंचे। पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
मृतकों के पास मिले मोबाइल से तीनों की पहचान हुई। घटना नोनहरा थाना क्षेत्र के शाहबाजकुली गांव के पास गाजीपुर-बलिया NH पर हुई। मृतकों की पहचान इन्द्रमणि यादव (45), सरोज यादव (27), शैलेष यादव (28) के रूप में हुई है। तीनों नोनहरा थाना क्षेत्र के रहने वाले थे।

मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि जोर से आवाज हुई, जैसे कोई बम फटा हो। हम सभी भाग कर हाईवे पर पहुंचे तो देखा तीन लोग खून से लथपथ सड़क पर पड़े हुए थे। चारो तरफ खून फैला था। शव इतना छत विछत हो गया था, जैसे उस पर से कई गाड़ियां गुजरी हों।

तीनों की मौके पर मौत हो चुकी थी। तीनों एक ही गड़ी से कहीं जा रहे थे। उनकी बाइक दूर गिरी पड़ी थी। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। किस गाड़ी ने टक्कर मारी पता नहीं चल सका।

कासिमाबाद क्षेत्राधिकारी चोब सिंह ने बताया कि सड़क दुर्घटना के बारे में रात 10.15 पर सूचना मिली। पुलिस टीम मौके पर पहुंची। तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी। क्षत विक्षत शव की पहचान कर शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी हाउस भेजा गया।

मोबाइल से तीनों की पहचान हुई। मृतकों में नोनहरा थाना क्षेत्र के इन्द्रमणि यादव पुत्र धर्मदेव यादव, सरोज यादव पुत्र सन्तोष सिंह यादव, और शैलेष यादव पुत्र सुरेश यादव शामिल हैं। परिजनों से घटना के सम्बन्ध में बताया गया है। तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
'