गाजीपुर में मिनी यूनियन बैंक के संचालक से 72 हजार की लूट, मुकदमा दर्ज
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के सैदपुर में बीते गुरुवार को एक युवक अपनी बाइक से मलिकपुर गांव स्थित यूनियन बैंक की शाखा की ओर जा रहा था। जब वह सिंहपुर नहर पुलिया के पास पहुंचा, तो उसे सामने एक युवक हाथ हिलाते हुए दिखाई दिया। जैसे ही वह पास आया, वह युवक बाइक के आगे आ गया। बाइक रुकते ही उसने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर युवक के मुंह पर केमिकल लगा कपड़ा रखकर उसे बेहोश कर दिया।
सैदपुर के गौरा गांव निवासी शिवम सिंह (21) अपनी भाभी स्मृति सिंह के नाम से चल रहे मिनी यूनियन बैंक के संचालन के लिए परसनी गांव जा रहा था। तभी एक युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसका अपहरण कर लिया। इसके बाद चार लोगों ने शिवम के साथ बुरी तरह मारपीट की और उसके पास रखे 30,000 नगद लूट लिए। इसके अलावा, उन्होंने शिवम के दो अलग-अलग बैंक खातों से कुल 42,000 रुपए मोबाइल से ट्रांसफर कराए।
लूटने के बाद अपहरणकर्ता शिवम को झाड़ियों में छोड़कर फरार हो गए। गंभीर स्थिति में, शिवम शाम को गांव के मुख्य मार्ग तक पहुंचा। वहां, उसने एक राहगीर से मोबाइल मांगा और घटना की सूचना अपने परिजनों और 112 नंबर पर कॉल करके पुलिस को दी।
सूचना मिलने के बाद शादियाबाद थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल की जांच की। क्योंकि यह घटना सैदपुर थाना क्षेत्र में हुई थी, इसलिए शिवम को सैदपुर कोतवाली लाया गया। घंटों पूछताछ के बाद, पुलिस ने शिवम से तहरीर प्राप्त कर मामले की जांच शुरू कर दी। सैदपुर कोतवाल योगेंद्र सिंह ने बताया कि युवक ने घटना के संबंध में तहरीर दी है। पुलिस घटना की जांच कर रही है, और जांच के बाद ही मामले में मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा।