गाजीपुर में मिनी यूनियन बैंक संचालक को किडनैप कर हुई लूट, एक गिरफ्तार
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के सैदपुर में 24 अक्टूबर को दिनदहाड़े एक युवक का अपहरण कर 72,000 की लूट की वारदात में शामिल एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बीते शाम पुलिस ने न्यायालय के निर्देश पर उसे जेल भेज दिया। पूछताछ में सामने आए तीन अन्य युवकों की तलाश जारी है।
सैदपुर के सादात थाना क्षेत्र अंतर्गत गौरा गांव निवासी शिवम सिंह (21) पुत्र अंजनी सिंह, सैदपुर थाना क्षेत्र के परसनी गांव में अपने मामा वीरेंद्र सिंह के पास रहकर अपनी भाभी स्मृति सिंह के नाम से मिनी यूनियन बैंक का संचालन कर रहा था। बीते गुरुवार, 24 अक्टूबर की दोपहर वह अपनी बाइक से मलिकपुर गांव स्थित यूनियन बैंक की शाखा में जा रहा था।
रास्ते में सिंहपुर नहर पुलिया के पास उसे सामने एक युवक हाथ हिलाते हुए दिखा। पास आने पर वह बाइक के आगे आ गया। बाइक रुकते ही उसने अपने अन्य साथियों के साथ केमिकल लगा कपड़ा युवक के मुंह पर लगाकर बेहोश कर दिया। इसके बाद उसे शादियाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत करिमुल्लापुर ले जाया गया, जहां चार लोगों ने उसे बुरी तरह से मारपीट की। अपहरणकर्ताओं ने उसके पास पड़े 30,000 नगद और 42,000 अपने दो अलग-अलग खातों में ट्रांसफर करा लिया।
पुलिस द्वारा बीते शाम गिरफ्तार किए गए अभियुक्त की पहचान आजमगढ़ जनपद के तरवां थाना अंतर्गत बघरा अव्वल गांव निवासी मनीष यादव के रूप में हुई है। मौके पर मनीष के पास से पुलिस को एक बाइक, 315 बोर का एक अवैध देसी तमंचा, दो 315 बोर का जिंदा कारतूस और ढाई हजार रुपए नगद बरामद हुए।
मनीष के ऊपर मारपीट सहित तीन आर्म्स एक्ट और चोरी आदि के कुल पांच मुकदमे पहले से ही दर्ज हैं। थानाध्यक्ष योगेंद्र सिंह के नेतृत्व में मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मनीष को सैदपुर के भीतरी गांव के पास से गिरफ्तार किया गया है।