Today Breaking News

गाजीपुर में नदी में नहाने गए युवक की डूबने से मौत, जांच में जुटी पुलिस

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाज़ीपुर के भुड़कुड़ा कोतवाली अंतर्गत ग्राम सभा ताल गांव में देर शाम के राकेश गोंड नदी में नहाने के दौरान मछली के जाल में फंस कर डूब कर अचेत हो गया। तत्काल लोगों निजी अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
वहीं गांव के लोगों को घटना की जानकारी होने पर नदी में कूद कर काफी खोजबीन कर राकेश को बाहर निकाला। उसके तुरंत बाद घर वाले व गांव के लोग निजी हॉस्पिटल जखनियां लेकर पहुंचे। वहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

बताते चलें कि राकेश अपने माता-पिता के तीन भाई व एक बहन थे। गांव के बाजार में राकेश अपनी दुकान चलाकर परिवार का भरण पोषण करता था। परिजनों ने कोतवाली भुड़कुड़ा को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर अग्रिम कार्रवाई कर रही।
'