गाजीपुर-बलिया रेलमार्ग पर ट्रेन से कटकर युवक की मौत
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के मुहम्मदाबाद इलाके के करकटपुर गांव निवासी 30 वर्षीय दीपक कुमार की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। यह घटना सोमवार की सुबह हुई, जब दीपक रविवार की शाम को अपने घर से निकला था।
लोगों ने गाजीपुर-बलिया रेलमार्ग पर करीमुद्दीनपुर-ताजपुर डेहमा स्टेशन के बीच लठ्ठूडीह नेटूआबीर स्थान के पास रेलवे ट्रैक पर दीपक की लाश देखी और पुलिस को सूचना दी।
करीमुद्दीनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव की शिनाख्त करकटपुर निवासी दीपक कुमार के रूप में की। थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि दीपक की मौत गाजीपुर से बलिया की ओर जा रही डाउन मालगाड़ी की चपेट में आने से हुई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया हैं।