यूपी में दिवाली से पहले मिलेगी सैलरी और पेंशन...सरकारी कर्मचारियों को योगी सरकार का 'फेस्टिवल गिफ्ट'
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. उत्तर प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को योगी सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है। सीएम ने आदेश जारी किया है कि प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों को अक्टूबर महीने की सैलरी दिवाली से पहले ही मिल जाएगी। इसे लेकर मुख्य सचिव दीपक कुमार ने आदेश जारी कर दिया है।
योगी सरकार के इस फैसले से कर्मचारियों में खुशी का माहौल है। दिवाली इस साल 31 अक्टूबर को पड़ रही है लेकिन सरकारी कर्मचारियों की सैलरी एक दिन पहले यानी कि 30 अक्टूबर को ही आ जाएगी। मुख्य सचिव दीपक कुमार की ओर से जारी आदेश के अनुसार, 31 अक्टूबर को दिवाली की, 2 नवंबर को गोवर्द्धन पूजा की और 3 नवंबर को भाई दूज की छुट्टी है।
ऐसे में सभी राज्य कर्मचारियों, सहायता प्राप्त शिक्षण संस्थानों, शहरी लोकल बॉडी आदि के कर्मचारियों को दिवाली से पहले ही इस महीने की सैलरी मिल जाएगी। 30 अक्टूबर को इनकी तन्ख्वाह का भुगतान कर दिया जाएगा। इसके साथ ही पेंशनरों को भी इस महीने 30 अक्टूर को उनकी धनराशि दे दी जाएगी। सचिव के आदेश में सभी कोषागारों को तुरंत इस पर काम करने को कहा गया है।