Today Breaking News

पति से झगड़ा कर होटल में रहने लगी महिला...फिर उसके साथ जो हुआ…बताते ही रो पड़ी

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, फिरोजाबाद/आगरा. तीन माह पूर्व पति से झगड़ा कर घर से निकली महिला के साथ आगरा के फतेहाबाद रोड स्थित होटल चलाने वाले और उसके दोस्तों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। उसकी अश्लील वीडियो बना ली। इसके तीन माह तक उसे बंधक बनाकर वेश्यावृत्ति कराई गई। आरोपियों के चंगुल से भागकर पीड़िता ने पांच लोगों के विरुद्ध तहरीर देने आगरा के ताजगंज गई है।
शहर के एक मुहल्ले में रहने वाली 35 वर्षीय विवाहिता ने पुलिस को बताया कि उसका 13 जुलाई को पति से विवाद हो गया था, जिसके बाद वह आगरा फतेहाबाद रोड स्थित एक होटल में ठहरी। 
इसी दौरान होटल संचालक अनिल यादव ने उसे नशीली कोल्ड ड्रिंक पिला दी। बेहोश होने पर अनिल यादव, रुस्तम यादव व रमेश नाम के युवक ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। उसकी अश्लील वीडियो बना ली। उसके बाद उससे जबरन वेश्यावृत्ति कराई।
ग्राहक बनकर आए आनंद पोरवाल और वैभव पोरवाल ने भी उसके साथ दुष्कर्म किया। दोनों ग्राहक उसे अपने साथ ताजगंज क्षेत्र स्थित एक मकान में ले गए। वहां उसे बंधक बनाकर प्रतिदिन दुष्कर्म किया। मौका पाकर वह नौ अक्टूबर को किसी तरह उनके चंगुल से भाग आई। उसने पति को फोन कर आगरा बुला लिया, जिसके बाद वह घर लौटी।
इंस्पेक्टर अनुज कुमार ने बताया कि महिला के दो बच्चे हैं, उसकी गुमशुदा होने की सूचना 17 जुलाई को दी गई थी। पीड़िता ने तहरीर नहीं दी है। मामला ताजगंज का होने के कारण वह प्राथमिकी दर्ज कराने थाना ताजगंज गई है।
'