Today Breaking News

पीजी कॉलेज गाजीपुर में छात्रसंघ का चुनाव न कराने पर दी आंदोलन की चेतावनी, प्राचार्य को सौंपा पत्र

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में छात्र संघ चुनाव कराने को लेकर छात्रों का एक प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ राघवेंद्र पाण्डेय से मिला और पत्र सौंपा। छात्र नेताओं का कहना है कि कॉलेज में नए सत्र में प्रवेश प्रक्रिया 100 प्रतिशत पूरी हो चुकी है। 
साथ ही लगभग दो महीने से पढ़ाई चल रही है, लेकिन महाविद्यालय प्रशासन द्वारा चुनाव कराने को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है।

छात्र नेताओं ने कहा, चुनाव नहीं होने से महाविद्यालय में अनेकों समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। महाविद्यालय प्रशासन शिक्षक संघ व कर्मचारी संघ का चुनाव सम्पन्न करा रहा हैं, परन्तु छात्रसंघ चुनाव पर छात्रों के साथ सौतेला व्यवहार व शोषण कर रहा है, जिससे छात्रों में आक्रोश व्याप्त है।
सभी छात्रों ने एक स्वर में कहा, छात्रसंघ चुनाव कि तिथि जल्द घोषित नहीं कि गई तो छात्र अपनी मांग के समर्थन में धरना प्रदर्शन व आमरण अनशन पर बैठने को बाध्य होंगे। जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी कालेज प्रशासन की होगी।
'